Transcript Unavailable.

जिंदगी के हर पल खुशियों से कम न हो, आप के हर दिन ईद के दिन से कम न हो, ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो, जी हां दोस्तों ईद-उल-फितर जिसे आप लोग मीठी ईद के नाम से भी जानते है।आज दुनिया भर में ईद का जश्न मनाया जा रहा है और लोग एक दूसरे के गले लग कर बधाइयाँ दे रहे है और खुशियाँ बाँट रहे है। रमजान के महीने से ही ईद के जश्न की तैयारी शुरू हो जाती है । बच्चों से लेकर बड़ों बूढों तक को ईद का इंतज़ार रहता है। ईद के मौके पर ईदी दिए जाने का रिवाज है। लोग अपने करीबियों को ईद की मुबारकबाद के साथ ईदी के रूप में तोहफे देते हैं ।नए कपड़े पहनते हैं, भव्य दावतें तैयार करते हैं।ईद मुस्लिम समुदाय के खास त्योहारों में से एक है और यह रमजान के आखिरी दिन सेलिब्रेट किया जाता है। ईद हमें एकता और आपसी सौहार्द का संदेश देता है और समृद्ध समाज बनाने के लिए प्रेरित करता है।लोग इसे उत्साह और बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं।तो आइये हम भी इस जश्न का हिस्सा बने और समाज में शांति-सद्भाव और अमन का सन्देश फैलाये। दोस्तों,मोबाइल वाणी परिवार की ओर से आप सभी श्रोताओं को ईद की ढेर सारी बधाईयाँ।

ऐसे मनाना होली का त्यौहार, पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार, यह मौका अपनों को गले लगाने का, तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार।होली के दिन हर जगह जश्न का माहौल होता है,भारत में होली बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई जाती है कई राज्यों में वसंत ऋतु के आगमन होते ही होली के त्यौहार की शुरुआत हो जाती हैं।होली के दिन लोग एक दूसरे के घर जाकर रंग व गुलाल लगाते हैं,घरों में तरह तरह के पकवान बनाते हैं और होली की शुभकामनाएं देते हैं।तो आइये दोस्तों हम भी मनाये बिना पानी के गुलाल और रंगो वाली सुखी और स्वस्थ होली। मोबाइल वाणी के पुरे परिवार की ओर से होली के शुभ अवसर पर आप सभी को ढेरो बधाइयां।

त्रिवेणीगंज प्रखंड क्षेत्र के बरहकुरवा पंचायत के परतापुर स्थित जामा मस्जिद में मंगलवार को मस्जिदों के इमाम और उलेमाओं की एक दिवसीय बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल पटना के ज्वाइंट जनरल सेक्रेटरी मौलाना अबूल कलाम ने की। बैठक को संबोधित करते हुए मौलाना ने कहा कि बरकतों और रहमतों वाला महीना रमजानुल मुबारक आ रहा है। हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम रमजान के आने से पहले ही रोजा की तैयारी करते थे और अपने साथियों को रोजा की अहमियत बयान फरमाते और उसकी असलियत बताते थे, रमजान वह महीना है जिसमें कुरान नाजिल किया गया, जो इंसानों के लिए हिदायत और ऐसी तालिमात पर आधारित है जो सीधा रास्ता दिखाने वाली और गलत रास्तों से रोकने वाली है। इसलिए जरूरी है की इस मुकद्दस महीने का रोजा सभी लोग रखें। पैगम्बर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने इस महीने की फजीलत और बरकत का महीना बताते हुए कहा की ऐ लोगों तुम्हारे सिर पर एक शानदार महीना आने वाला है, और इसमें एक रात है, जो एक हजारों रात से अधिक बेहतर है। अल्लाह तआला ने इस माह के रोजे को फर्ज और रात की नमाज यानी तराबीह को सुन्नत करार दिया है। और जो कोई इसमें एक फर्ज अदा करेगा तो मानों उसने किसी और महीने में सत्तर फर्ज अदा किए। और जो कोई एक नफिल अदा करेगा उसे फ़र्ज़ के बराबर सवाब मिलेगा। यह ऐसा महीना है जिसमें मोमिन का रिजक बढ़ा दी जाती है। जो कोई इस महीने में रोजा रखेगा उसके गुनाह माफ कर दिए जाएंगे और उसे जहन्नुम से मुक्ति मिल जाएगी। और जो कोई किसी रोजे दार को इफ्तार करायेगा उस को उतना ही सवाब होगा जितना रोजेदार के लिए है।

जाम की शहर कहे जाने वाले त्रिवेणीगंज के लोगों को जाम की समस्या से मुक्ति नहीं मिल पा रही है। विडंबना यह है कि प्रतिदिन जाम की समस्या से लोगों को दो-चार होना पड़ रहा है। बाजार के मध्य से गुजरने वाली 327 ई के अलावे शहर के अन्य मार्गों पर भी लोग जाम की समस्या से परेशान रहते हैं। एनएच 327 ई के किनारे दो पहिया व चार पहिया वाहनों को खड़ा करना जाम का प्रमुख कारण है। इसके बावजूद भी इस समस्या पर न तो नगर परिषद और न ही अनुमंडल प्रशासन ध्यान देना मुनासिब समझते हैं। जिससे जाम की समस्या और गंभीर होती जा रही है। शहर में न तो पार्किंग की व्यवस्था है और न ही ट्रैफिक की। जिसके कारण बाजार के मध्य से गुजरने वाली एनएच 327 ई पर पुरानी बैंक चौक से लेकर दुर्गा मंदिर तक करीब घंटे भर जाम लगा रहा। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जाम की समस्या का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

निर्मली में गौशाला निर्माण को लेकर हुई बैठक

सुपौल जिले के भपटियाही थाना क्षेत्र के लालगंज बाजार चौक पर शुक्रवार को स्थानीय लोगों तथा बगल के एक गांव के कुछ लोगों के बीच जमीन को लेकर विवाद बढ़ गया और उसमें दोनों पक्षों में गाली गलौज हो गया। उसके बाद लालगंज बाजार के व्यवसाययों ने अपनी अपनी दुकानों को बंद कर दिया तथा सरायगढ़ गणपतगंज पथ को पूरी तरह से जाम कर दिया। जम के कारण उसे पथ से वाहनों का आना-जाना लगभग 2 घंटे तक बाधित रहा। बाजार के व्यवसाईयों का कहना था कि उन लोगों को बार-बार कुछ लोग धमकी देते रहते हैं और उसके चलते वह सब दहशत में है। थाना अध्यक्ष किशोर कुमार दलबल के साथ वहां पहुंचे और लोगों को समझा बूझकर शांत कराया तब जाकर गाड़ियों का परिचालन शुरू हुआ।

सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड के सदानंदपुर गांव के वार्ड नंबर 2 में दिहबार स्थान के प्रांगण में 24 घंटे के अखंड कीर्तन को लेकर शुक्रवार को 101 कन्याओं ने पोखर से जल भरकर यज्ञ स्थल पर रखा। कलश यात्रा के दौरान वार्ड नंबर 2 सदानंदपुर के काफी संख्या में महिलाएं तथा पुरुष शामिल थे। हरे रामा हरे कृष्णा अखंड कीर्तन में दूर-दूर से कीर्तन मंडली को मंगाया गया है।