प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाध्यापक डॉ राजीव कुमार की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी, बीईओ, बीपीआरओ मौजूद थे। जहां आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रधानाध्यापक डॉ राजीव कुमार ने विद्यालय की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि यहां के सभी बच्चों को नियमानुकूल सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। विद्यालय में उत्कृष्ट शैक्षणिक माहौल के कारण ही यहां के बच्चें विभिन्न प्रतियोगिताओं में राज्य और देश स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। गत वर्ष सर्वश्रेष्ठ प्रधानाध्यापक पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ विज्ञान प्रयोगशाला पुरस्कार, उत्कृष्ट शिक्षक, सर्वश्रेष्ठ छात्र पुरस्कार आदि से जिलाधिकारी ने सम्मानित किया। शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ता बिहार को प्रदर्शित करने वाला शिक्षा संवाद कार्यक्रम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में शिक्षा व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए की गई अच्छी पहल है। बिहार सरकार ने पढ़ेगा बिहार तो बढ़ेगा बिहार को ध्यान में रखते हुए शिक्षा के सभी आयामों पर ध्यान दिया है। सुपौल जिला अंतर्गत वर्ष 2006-07 से 2017-19 तक कुल 8128 प्रारंभिक शिक्षकों का नियोजन हुआ तथा वर्ष 2022 में 843 प्रारंभिक शिक्षक नियुक्त हुए। टीआरई 1.0 में पूरे बिहार में 1लाख 23 हजार 108 शिक्षक बीपीएससी के द्वारा बहाल हुए तथा टीआरई 2.0 में 94 हजार 52 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया। इसमें सुपौल जिला में टीआरई 1.0 से 2090 तथा टीआरई 2.0 से 1331 शिक्षकों को नियुक्ति किया गया है। वर्तमान समय में छात्र शिक्षक अनुपात 35:1 हो गया है। आज सरकार बिहार के बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए बजट का 18% भाग शिक्षा पर खर्च करती है।सुपौल जिला अंतर्गत सभी 174 पंचायतों में स्कूल स्थापित किए गए हैं । शैक्षणिक प्रोत्साहन के लिए सरकार ने पहल करते हुए मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना,मुख्यमंत्री बालक साइकिल योजना ,मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य योजना,मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, उन्नयन बिहार, मुख्यमंत्री पोशाक योजना, बिहार शताब्दी मुख्यमंत्री पोशाक योजना, मिशन दक्ष,टोला सेवक, तालिमी मरकज, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना,कुशल युवा कार्यक्रम, मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य योजना, प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप, मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन मेधावृति योजना, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना आदि चलाई जा रही है।

निर्मली थानाध्यक्ष मद्य निषेध पदक 2023 से हुआ सम्मानित,लोगो ने दी बधाई जी हां आपको बता दे की शराब पियक्कड़ और कारोबारियों पर नकेल कसने में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के एवज में थानाध्यक्ष को सम्मान मिला है।उक्त सम्मान मद्य निधेष पदक थानाध्यक्ष पंकज कुमार को मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, बिहार सरकार के मंत्री सुनील कुमार की ओर से प्रदान किया गया है।जिसे समाहरणालय सुपौल स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सुपौल एसपी शैशव यादव ने मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के मंत्री द्वारा प्राप्त पदक व प्रशस्ति पत्र से थानाध्यक्ष को सम्मानित किया है। जानकारी के अनुसार मद्य निषेध के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें यह सम्मान मिला है।इधर पुलिस निरीक्षक सह निर्मली थानाध्यक्ष की इस उपलब्धि को लेकर पुलिस पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों में हर्ष का माहौल है।लोगो ने हर्ष व्यक्त करते हुए थानाध्यक्ष के कार्यकाल की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी है।लोगो ने कहा कि थानाध्यक्ष शराबबंदी ही नही अन्य कार्यों के प्रति भी काफी गंभीर रहते है।जिसका फल है यह सम्मान।

निर्मली थाना चौक पर लगे हाईमास्ट लाइट महीनो से खराब,नमस्कार आप सुन रहे है सुपौल मोबाइल वाणी और मैं हूं रोशन आपको बता दे की निर्मली शहर के थाना चौक पर लगे हाईमास्ट लाइट बीते महीनो से खराब पड़ा हुआ है।जिससे रात के अंधेरे में चारो तरफ अंधेरा कायम रहता है।लोगो ने उक्त लाइट को मरम्मत कराने की मांग कर रहे है।

बिहार में सरकार ने शराब बैन कर रखा है।लेकिन लोग शराब बेचने और पीने से बाज नहीं आ रहे है।नतीजन पुलिस रोज किसी न किसी को गिरफ्तार कर जेल भेज देते है।आज ही देख लीजिए निर्मली नगर के वार्ड संख्या 02 से पुलिस ने एक शराब पियक्कड़ को गिरफ्तार किया।जिसे पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।जेल भेजे गए शराब पियक्कड़ निर्मली नगर के वार्ड संख्या 06 निवासी जिवछ कामत है।तो ऐसे में लोगो को शराबबंदी कानून का पालन करने की आवश्यकता है।ताकि इसके तरह जेल जाना पड़े।

अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम से पहले एक हफ्ते तक देश के सभी मंदिरों में सफाई अभियान चलाने का आह्नान किया है। जिसके निमित्त सोमवार को भाजपा युवा मोर्चा सुपौल के द्वारा जिलाध्यक्ष जयंत मिश्रा के नेतृत्व में चकला निर्मली स्थित चैती दुर्गा मंदिर परिसर में सफाई अभियान चलाया गया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्नान पर आज से सफाई अभियान शुरू कर दी गई है। आज से लेकर 22 तारीख तक हम सभी को अपने आस-पड़ोस के मंदिरों की साफ सफाई पूर्ण कर लेनी है जिससे कि 22 जनवरी को जब लोग मंदिरों में जुटें तो उन्हें गंदगी से परेशानी नहीं झेलनी पड़े। सफाई अभियान में किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष नलिन जयसवाल, युवा मोर्चा के जिला कोषाध्यक्ष विशाल कुमार मिश्रा, केशव कुमार, राजेश कुमार, साकेत सिंह, आशुतोष कुमार झा, शशि भूषण, विकास सिंह, विनीत मिश्रा, तुषार पाराशर, रितेश मिश्रा, साकेत ठाकुर, अशोक ठाकुर, कुंदन कुमार, सत्यम कुमार आदि की सराहनीय भूमिका रही।

विद्यालय में छात्र - छात्राओं के शैक्षणिक प्रोत्साहन के लिए सरकार द्वारा मुख्यमंत्री बालक-बालिका सायकिल योजना पोषण योजना, किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम, मेधावृति योजना आदि को प्रमुखता से लागू किया जा रहा है। इसका लाभ लेने के लिए बच्चों की उपस्थित 75 प्रतिशत अनिवार्य है। अभिभावक अपने बच्चों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए स्कूल भेजें।

मकर संक्रांति को लेकर जगह-जगह भोज का आयोजन ,बता दे कि मकर सक्रांति के अवसर पर निर्मली में जगह-जगह भोज का आयोजन किया गया।कही खिचड़ी,चोखा,दही तो कही दही चुरा मिठाई का भोज हुआ।जहां लोगो ने उत्साह पूर्वक आयोजित भोज का आनंद लिया और एक दूसरे को मकरसंक्रति

सार्वजनिक स्थलों पर प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था नहीं होने पर बैंक तथा ग्राहक सेवा केंद्र आने वाले लोगों के लिए एसबीआई करजाईन बाजार के सामने स्थित सीएसपी संचालक सुजीत कुमार उर्फ छोटू के द्वारा अलाव की व्यवस्था की गई। जिससे बाज़ार आनेवाले लोगों को राहत मिली है।

बसंतपुर प्रखंड के रतनपुर पंचायत स्थित प्रोजेक्ट ललित नारायण उच्च विद्यालय में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में आमजनों को जानकारी देने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीओ शशि कुमार भास्कर ने शिक्षा विभाग की लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को जानकारी प्रदान की। इन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य से लोगों को शिक्षा विभाग सहित अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करना है। ताकि लोग इसका लाभ उठा सके। इस मौके पर मुखिया संतोष कुमार मेहता, सुरेश चंद्र मिश्र, संजय कुमार सुमन, धीरेंद्र मिश्र,  तपेश चंद्र मिश्र, शैलेंद्र कुमार, मनोज कुमार प्रभाकर, मीरा कुमारी, मदन कुमार, मु. गरीब नवाज आदि उपस्थित थे।

मरौना प्रखंड के दक्षिण पंचायत के रतहो गांव वार्ड 5 में अतिक्रमित सड़क और बिहार सरकार की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर वार्ड सदस्य सहित कुल 21-22 क़ी संख्या मे ग्रामीणों ने सुपौल डीएम,निर्मली एसडीएम,सीओ मरौना को आवेदन देकर सड़क और सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने क़ी मांग क़ी है।दिए गए आवेदन मे कहा गया है कि दबंगों के द्वारा विभिन्न खाता खेसरा के जमीन और सड़को को अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है।जिस कारण लोगो को आने जाने के लिए रास्ता तक नही बचा है।लोगो ने कहा की पगडंडी के सहारे आवाजाही करने पर लोग मजबूर है।लोगो ने प्रशासन ने जल्द अतिक्रमण मुक्त हटाने का गुहार लगाया है।