आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मधेपुरा के लोगों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है। इसको लेकर शहर के सार्वजनिक बड़ी दुर्गा मंदिर में शहरवासियों द्वारा एक बैठक आयोजित की गई। 22 जनवरी को शहर में भव्य और आकर्षक शोभा यात्रा निकालने, शहर में भगवा ध्वज लगाने, सभी मंदिरों को सजाने एवं उसमें भजन कीर्तन का आयोजन करवाने निर्णय लिया गया। साथ ही प्रांगण रंगमंच द्वारा चयनित जगह पर गायन एवं नृत्य की प्रस्तुति देने पर सहमति हुई।

मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित गठबंधन दलों की बैठक की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार ने किया। कामरेड ललन कुमार यादव के संचालन में आयोजित बैठक के दौरान राजद , कांग्रेस, जदयू, सीपीएम, भाकपा सहित अन्य विपक्षी दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में आगामी लोकसभा चुनाव में देश की सत्ता से मोदी सरकार को उखाड फेंकने और इंडिया गठबंधन सरकार को लाने का संकल्प लिया। बैठक के दौरान राजद के प्रदेश महासचिव मोहम्मद नूरी साहब ने कहा कि केंद की बीजेपी गठबंधन सरकार देश में जातिवाद को बढावा देने, साम्प्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने, हिन्दू मुस्लिम समुदाय के बीच नफरत फैलाने का काम किया है। राजद के प्रदेश महिला अध्यक्ष विनिता भारती ने कहा कि केंद की मोदी सरकार ने देश में मंहगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, पलायन को मजबूत करने का काम भर किया है। राजद महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अनिता देवी, सीपीआईएम राज्य कमेटी सदस्य गणेश मानव ने अपने अपने संबोधन में कहा कि धर्म और जाति के नाम पर राजनीति करने वाली मोदी सरकार ने देश को मंहगाई, भ्रष्टाचार, अफसरशाही के दलदल में धकेल दिया है। उन्होंने कहा कि इस बार के होने जा रही है लोकसभा चुनाव में विपक्षी एकता को मजबूती के साथ आगे ले जाकर सभी इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता देश में इंडिया गठबंधन सरकार लाने का काम करेंगे। भाकपा के केंद्रीय परिषद सदस्य प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि भाजपा गठबंधन की सरकार ने देश को अंबानी अडानी के हाथों गिरवी रखने का काम कर जनता के साथ छलावा किया है। उन्होंने कहा कि हर एक जनता के खाते में 15 लाख देने का वादा करने वाली मोदी सरकार 15 लाख तो नहीं दे सकी लेकिन हर एक नागरिक के ऊपर लाखों रुपए का कर्ज जरूर डाल दिया है। उन्होंनेे कहा कि ईडी और सीबीआई का सहारा लेकर विपक्षी दलों के नेताओंं को डराने धमकाने का काम मोदी सरकार जरूर कर रही है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन बनने से विपक्ष एकता मजबूत हुई हैै और बीजेपी गठबंधन कमजोर हुई है। मजबूती के साथ विपक्षी दल इस बार के चुनाव में उतरेगी तो केंद्र से तानाशाही सरकार को हटाने में सफल होो पाएगी। बैठक में देवकृष्ण यादव, जदयू अध्यक्ष संजय कुमार गांधी कांग्रेस अध्यक्ष शत्रुध्न भगत, राजद कार्यकारी अध्यक्ष प्रो वेदप्रकाश रिंकू, राजद युवा अध्क्ष चंद्रकिशोर राम, वीरेंद्र प्रसाद यादव सीपीआईएम के कृष्ण कुमार यादव, अशोक कुमार यादव, कामरेड अनमोल यादव , चंदेश्वरी रजक ,राजकिशोर सरदार ,परमेश्वर यादव, विनोद यादव, विवेकानंद यादव, ब्रजमोहन यादव, विशेश्वर यादव, शेर सिंह, मो0 रब्बान, विरु यादव समेत सैकडों इंडिया गठबंधन दलों केे कार्यकर्ता मौजूद थे।

बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में आमजनों को जानकारी देने के लिए मधेपुरा मंथन शिक्षा एक संवाद कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसको लेकर कला भवन में डीएम विजय प्रकाश मीणा की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। बैठक में सभी उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्राचार्य, बीईओ, एसडीएम एवं जिले के सभी वरीय अधिकारी शामिल हुए। बैठक में बताया गया कि यह कार्यक्रम 15 से 20 जनवरी तक जिले के सभी 181 उच्च और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में आयोजित होगी।

जिला मुख्यालय के झल्लू बाबू सभागार, मधेपुरा में शनिवार को उप विकास आयुक्त-सह-वरीय प्रभारी पदाधिकारी, मधेपुरा की अध्यक्षता में आई.सी.डी.एस एवं मिशन शक्ति योजना की समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में आई.सी.डी.एस अंतर्गत संचालित सभी छः सेवाएँ के साथ-साथ अन्य योजनाएं यथा-प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, आधार पंजीकरण, पोषण ट्रैकर पर गृह भर्मण, वृद्धि निगरानी, समुदाय आधारित गतिविधि एवं मनरेगा के अभिसरण से आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्र को स्कूल, हाई स्कूल एवं बाढ़ आश्रय स्थल में शिफ्ट करने एवं मिशन शक्ति योजनांतर्गत संचालित योजनाएं यथा- वन स्टॉप सेन्टर, जिला हब फ़ॉर एम्पावरमेंट ऑफ वीमेन, मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ इत्यादि योजनाएं के प्रगति की समीक्षा की गई।

ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय परिसर में शनिवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई ) की एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निशांत यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बड़ी संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया ।