प. चम्पारण जिले के सिकटा प्रखंड में सिरिसिया पंचायत अन्तर्गत लालपरसा गाँव वार्ड सं. 9 में नाली की समस्या को रिपोर्टर सह भोलेन्टियर व महिलाओं द्वारा उक्त समस्या को मोबाईल वाणी के माध्यम से रिकार्डिंग व प्रसारण दिसंबर 23 में की गई थी। प्रसारण उपरांत समस्या संज्ञान में आयी और अब नाली निर्माण का कार्य शुरु हो गया है। जिससे उक्त समस्या से लोगों को निजात मिलने से खुशी दिख रही है और मोबाईल वाणी को धन्यवाद....
बिहार राज्य के पश्चिम चम्पारण ज़िला से अशोक शास्त्री ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि ज़िला के सिकटा प्रखंड अन्तर्गत कठिया-मठिया में नाली की स्थिति अच्छी नही होने से लोगो को काफी परेशानी होती थी। बरसात के दिनों में नाली से पानी निकल कर लोगों के घर में घुस जाता था। जिसको लेकर स्थानीय स्वयंसेवक शबनम आरा ने दिनांक 30 नवंबर 2023 को एक खबर पश्चिम चम्पारण मोबाइल वाणी में प्रसारित किया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने ख़बर को अन्य जगहों और अन्य लोगों के साथ साझा किया। बात धीरे धीरे फैली और यह ख़बर मुखिया और वार्ड सदस्यों तक पहुँची। जिसके बाद मुखिया और वार्ड सदस्यों द्वारा निर्णय लिया गया कि नाली की समस्या का समाधान होना चाहिए। जिसका असर यह देखने को मिला कि कठिया-मठिया पंचायत में 500 फीट नाली बनकर तैयार हो गया है ।