जिले के बलथर थाना क्षेत्र अन्तर्गत झूमका पकड़ी के पास एक बाईक चालक ने साईकिल यात्री को ठोकर मार कर गंभीर रुप से घायल कर दिया है। वही घटना स्थल पर पहूँची बलथर पुलिस घायल यात्री की प्राथमिक उपचार के साथ घर भेज दिया और बाईक सहित चालक को अपने पास रखी है.....
जिले के बलथर से सिकटा जाने वाले मुख्य पथ में तेज गति से आ रहे बाईक चालक ने संतुलन बिगड़ने के पर पहले एक साईकिल सवार को रौदते हुए पेड़ से जा टकराया। साईकिल और बाईक क्षतिग्रस्त साथ ही बाईक चालक भी हुआ गंभीर से जख्मी
जिले के सिकटा प्रखंड अन्तर्गत कठिया- मठिया गाँव में तेज पछिया मे लगी आग से कई हुए जल कर राख
Transcript Unavailable.
मैं राकेश वर्मा हूँ , मैं पश्चिम चंपारण मोबाइल बारी के सभी वक्ताओं को सलाम करता हूँ , आज मैं आपको बताना चाहता हूँ कि अगर तीन गति वाली ट्रेनों पर पुलिस और परिवहन विभाग का नियंत्रण होता । तो कल एक मैट्रिक परीक्षक की मृत्यु नहीं होगी , कल खबर है कि मैट्रिक परीक्षक जो मिश्रौली चौक के पास जा रहा है बितिया परीक्षा देने के लिए , जिसका केंद्र केदार पांडे हाई स्कूल बितिया में था , एक तेज रफ्तार पुलिस ने जिले में वाणिज्यिक निजी वाहन को रोक दिया । और अगर पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा बाइक की गति पर अंकुश लगाया जाता , तो ऐसी घटना नहीं होती , केवल पुलिस को पता था कि जांच के नाम पर जुर्माना और जुर्माना लगाया गया है । औसतन हर दिन दो से तीन लोग सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवा रहे हैं और सड़क दुर्घटना के बाद चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गति इतनी धीमी है कि इससे चालकों का मनोबल प्रभावित नहीं होता है आपको बता दें कि आंकड़ों के अनुसार 2 अप्रैल , 23 तक विभाग के पास अब तक 50 चालकों का लाइसेंस रद्द करने का प्रस्ताव आया है , लेकिन सच्चाई यह है कि आज तक उस दिशा में कोई पहल नहीं की गई है । विभाग की किसी भी तरह की लापरवाही हुई तो सड़क पर चलना मुश्किल होगा और यह भी ध्यान रखना जरूरी है कि अगर नाबालिग लड़के रोशनी चलाते हैं ।
जिले के सिकटा प्रखंड अन्तर्गत मासवास गाँव में लगी भीषण आग में आज दर्जनों घर जल कर राख हो गई. मिली जानकारी अनुसार तेज हवा के कारण आग की लपट फैलकर कई घरो को चपेट में ले लिया. मौके पर ग्रामीणों की अथक प्रयास से आग पर काबू पाया. ग्रामीणों के अनुसार लाख प्रयास के बाद भी मौके पर स्थानीय कंगली थाना व अग्निशमन गाड़ी नही पहूँच पाई और देखते-देखते कई घर और घरों मे रखे अन्न, कपड़ा,बर्तन अन्य सामान जल कर राख में तब्दील हो गया। घर वाले रोते-चिलाते रहे लेकिन जो होना था । वह हो ही गया.....
मेरा नाम राकेश के वर्मा है , मैं पश्चिम चम्पारण मोबाईल वाणी के माध्यम से बाईक चालकों को आगाह करते हुए यातायात विभाग से आग्रह है कि हेलमेट पहनने का नियम को सख्ती के साथ लागू किया जाय क्योंकि बेतिया-नरकटियागंज रोड़ में सतवरिया मोड़ पर इक्कीस वर्षीय किशोर कुमार की मौत हेलमेट नही पहनने की बजह से हो गई यदि हेलमेट बाईक चालक पहनते हैं तो ऐसी घटनाओं को कम किया जा सकता है ।
दिनेश कुमार : इन दिनों सड़क पर कोहरे के कारण बाइक और कार के बीच भयंकर टक्कर हुई है जिसमें कई लोगों की मौत की सूचना है। घटना बेतिया-मैनाटाँड रोड़ मे पकुहवा एस.एस. बी. कैम्प के करीब घटी है.
गोपालपुर थाना क्षेत्र के बकुलहर मीना टोला निवासी महेन्द्र यादव के पुत्र अनील कुमार की मौत अभ्यास करने के दौरान हो गई. मृतक अनील बिहार पुलिस बहाली की तैयारी कर रहे थे.
Transcript Unavailable.