महिलाएं अपने जीवन में एक साथ, एक ही समय में कई भूमिकाएं निभाती है और कितनी ही सारी चुनौतियों का सामना करती है। उनकी इसी लगन को सम्मान दिया है मोबाइल वाणी के श्रोताओं ने। चलिए सुनते हैं, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर क्या कहना है श्रोताओं का।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हमसे एक छोटी सी प्रस्तुति सुन रहे हैं । बहनों के लिए हर सफल व्यक्ति के पीछे एक महिला होती है , वह मां , बहन , बेटी या दोस्त हो सकती है । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 मार्च को मोबाइल वाडी परिवार की सभी माताओं और बहनों को नमस्कार नारी जीवन में भरी नारी एक महिला है जो पेड़ जैसा जीवन जीती है , भगवान एक महिला है जो नारी में निहित है , नारी एक शुद्ध विवेक है , नारी एक शुद्ध मन है । जो नाड़ी हमें उत्पन्न करती है वह दिल से काफी कमजोर होती है , चाहे हम कोई गलती करें या उसे ठीक करें । वह भी धड़कती है लेकिन फिर भी सहलाती है , इसलिए मां नारी बहन शब्द काफी अच्छा है । माँ के लिए एक कविता ममता की ममता अनमोह है । उनके जीवन का कोई मूल्य नहीं था , उनकी नज़रों में हमने दुनिया को देखा और अपने प्रियजनों और अजनबियों को जीना और पहचानना सीखा ।
दोस्तों, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आप रिकॉर्ड करें अपनी भावनाएं... कहानियों के माध्यम से या फिर कविताओं के जरिए.. अपनी बात रिकॉर्ड करने के लिए फोन में अभी दबाएं नम्बर 3 का बटन. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आप अपने परिवार की महिलाओं के लिए क्या संदेश रिकॉर्ड करना चाहते हैं? इस खास दिन को महिलाएं कैसे मना रही हैं? महिला दिवस पर अच्छी सी कविता और कहानी रिकॉर्ड करें.