Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
संतकबीरनगर: मेंहदावल थाना क्षेत्र के परसा पाण्डेय गांव में सर्प दंश से एक व्यक्ति की मौत हो गई। वह खेत में मेड़ बांधने गया था।मेंहदावल के परसा पाण्डेय गांव निवासी सागर चौहान (35) पुत्र जोखन अपने खेत में मेंड़बंदी करने गए थे।इसी दौरान सांप ने ड़स लिया। इसके प्रभाव से उनकी मौत हो गई। वे ई-रिक्शा चलाकर परिवार का पालन पोषण करते थे। मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया।
संतकबीरनगरः कोतवाली खलीलाबाद थाना क्षेत्र हाडापार की घटना खाना बनाते समय परिवार के चार सदस्य गम्भीर रूप से झुलसे आनन-फानन में भेजा गया अस्पताल तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।
आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत अन्य बच्चे घायल समय करीब 11:00AM बजे ग्राम छाता थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर से सूचना प्राप्त हुआ कि 01. शायमा खातुन पुत्री सैयदरजा 17 वर्ष 02. आशमिन पुत्री जगनरायन उम्र 11 वर्ष 03. आयुषी पुत्री सत्यनरायन उम्र 06 वर्ष 04. सुहानी पुत्री सुरेश उम्र 06 वर्ष 5. जानवी पुत्री जगनरायन 07 वर्ष निवासीगण ग्राम छाता थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर, घर के बाहर आम के बगीचे में खेल रहे थे तभी आकाशीय बिजली गिरने से शायमा खातुन पुत्री सैयदरजा उम्र 17 वर्ष निवासी अमरडोभा थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर जो अपने नानी के घर ग्राम छाता थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर में रहने के लिए आयी थी की मृत्यु हो गयी । सुहानी पुत्री सुरेश गंभीर रुप से घायल हो गयी जिनको इलाज के लिए जिलाअस्पताल खलीलाबाद ले जाया गया तथा आशमिन, आयुषी, सुहानी को हल्की चोटें आयीं है । मौके पर एसडीएम खलीलाबाद, फिल्ड युनिट, प्रभारी निरीक्षक थाना दुधारा मौजूद हैं । मृतिका शायमा खातुन को उनके परिजनो की उपस्थिति में पंचायतनामा की कार्यवाही की जा रही है । मौके पर शांति व कानुन व्यवस्था की स्थिति सामान्य है ।
संतकबीरनगरः निर्माणाधीन विद्यालय का दीवार छत हल्की सी आंधी बारिश में गिरा काम कर रहे मजदूर दवें चार की हालत नाजुक पूरा मामला संत कबीर नगर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मलोरना में स्थित राज ग्लोबल एकेडमी का है सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल मे जुटी।
संतकबीरनगरः कार और बाइक सवार में आमने-सामने जोरदार भिड़न्त बाइक के उड़े परखच्चे बाइक सवार की हालत गंभीर मची चीख-पुकार स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस के माध्यम से भेजा अस्पताल चिकित्सकों ने जिला अस्पताल किया रेफर पूरा मामला संतकबीरनगर के बेलहर थाना क्षेत्र बेलवा सेगर धुसुकपुरवा गांव का है बाइक सवार कम्पियर गंज का रहने वाला था और कार चालक मेंहदावल कस्बे का रहने वाला था
संतकबीरनगरः कंपोजिट विद्यालय बखिरा में सिलिंडर फट गया। इससे एसीआर भवन भरभराकर गिर गया। बताया जा रहा है कि विद्यालय में मजदूर अवैध ढंग से डेरा जमाए थे और सुबह खाना बना रहे थे। सिलिंडर में अचानक आग लगने फटा तो तेज धमाके की आवाज हुई। हालांकि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ। बखिरा नगर पंचायत क्षेत्र में नाला निर्माण का कार्य चल रहा है। इस कार्य में लगे मजदूरों को विद्यालय में ही एसीआर भवन देकर अवैध तरीके से ठहराया गया था। सुबह मजदूर खाना बना रहे थे। उसी दौरान अचानक सिलिंडर में आग लग गई। यह देख मजदूर एसीआर भवन छोड़कर भाग गए। इसी दौरान सिलिंडर फट गया। तेज धमाके से आस-पास के लोग सहम गए।
उत्तरप्रदेश राज्य के संत कबीर नगर से सरद कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि संत कबीर नगर का एक जोड़ा जो वैष्णो देवी आतंकी हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया था। जानकारी के अनुसार आतंकी हमले में बस खाई में गिर गई जिससे उसी बस में परिवार के चार सदस्य सवार थे और वह घायल हो गए। खरिलाबाद का एक गुट्टा परिवार एक बनिया परिवार से आता है जो वैष्णो देवी की तीर्थयात्रा के लिए गया था और वहाँ से शिवखोरी और रास्ते में हुए आतंकी हमलों के रास्ते लौट रहा था। बस पर आतंकवादियों ने हमला किया जिसमें परिवार के चार सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए और परिवार के सदस्यों में काफी दहशत थी लेकिन जानकारी मिली जब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया तो परिवार ने राहत की सांस ली और वे सुरक्षित हैं, लेकिन घायलों का अभी भी जम्मू और यहां के अस्पताल में इलाज चल रहा है।
उत्तप्रदेश राज्य के संत कबीर नगर से के सी चौधरी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही हैं कि खैलाबाद इलाके में जेल रोड के पास दो युवाओं को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। दुर्घटना के बाद आसपास के लोग जमा हो गए और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। काजी मुल्ला निवासी रियाज खान ने कहा कि उनके भाई औरंगजेब, बेटे नकी खान और भतीजे सद्दाम ने उन्हें भर्ती कराया था। इजहार सोमवार शाम को बाइक से एक शादी में शामिल होने गया था और घर लौटते समय देर शाम उसे एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। कहा जाता है कि बारात न गई होती तो ऐसी घटना न होती। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।