Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
संतकबीरनगरः कोतवाली खलीलाबाद थाना क्षेत्र हाडापार की घटना खाना बनाते समय परिवार के चार सदस्य गम्भीर रूप से झुलसे आनन-फानन में भेजा गया अस्पताल तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।
उत्तप्रदेश राज्य के संत कबीर नगर से के सी चौधरी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है की आज भी दूषित जल पीने को लोग मजबूर है। सरकारी मानक के अनुसार 100 फ़ीट के नीचे का ही जल पीने लायक सुरक्षित रह गया है।
उत्तर प्रदेश राज्य के संत कबीर नगर जिला से अलोक श्रीवास्तव मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है की जल ही जीवन है, जल के बिना कोई भी जीव अपने जीवन की कल्पना भी नही कर सकता है।
उत्तरप्रदेश राज्य के संत कबीर नगर जिला से अलोक बरनवाल मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि जल के बिना मानव जीवन का अस्तित्व नहीं है। जल संरक्षण हर व्यक्ति की प्राथमिकता होनी चाहिए। जल नहीं तो जीवन नहीं। क्षेत्र के सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त रूप से पानी की कमी नहीं है। पानी के लिए अनेकों व्यवस्था है। सरकारी नलकूप व अन्य साधन भी है
उत्तर प्रदेश राज्य के संत कबीर नगर जिला से के सी चौधरी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि जागरूकता की कमी के कारण आज भी महिलाओं को अपने अधिकारों के बारे में पता नहीं है, महिलाओं को जागरूक करना सबसे महत्वपूर्ण है कि सरकार द्वारा कौन सी योजनाएं चलाई जानी चाहिए। चुनाव के समय नेता बड़ी-बड़ी चीजें लेकर चले जाते हैं और भोली-भाली जनता को अपना शिकार बनाते हैं। वोट देने के बाद वे पांच साल तक पीछे मुड़कर नहीं देखते। इसलिए जनता को भी अपने अधिकारों की मांग करनी चाहिए, महिलाओं को भी अपने अधिकारों के लिए एकजुट होना चाहिए और किसी के लालच में आए बिना मतदान करना चाहिए। साथ ही महिलाओं के लिए शिक्षा होना आवश्यक है और जब शिक्षा होगी तो लोग जागरूक होंगे कि शिक्षा के बिना कोई काम नहीं किया जा सकता है।
आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत अन्य बच्चे घायल समय करीब 11:00AM बजे ग्राम छाता थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर से सूचना प्राप्त हुआ कि 01. शायमा खातुन पुत्री सैयदरजा 17 वर्ष 02. आशमिन पुत्री जगनरायन उम्र 11 वर्ष 03. आयुषी पुत्री सत्यनरायन उम्र 06 वर्ष 04. सुहानी पुत्री सुरेश उम्र 06 वर्ष 5. जानवी पुत्री जगनरायन 07 वर्ष निवासीगण ग्राम छाता थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर, घर के बाहर आम के बगीचे में खेल रहे थे तभी आकाशीय बिजली गिरने से शायमा खातुन पुत्री सैयदरजा उम्र 17 वर्ष निवासी अमरडोभा थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर जो अपने नानी के घर ग्राम छाता थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर में रहने के लिए आयी थी की मृत्यु हो गयी । सुहानी पुत्री सुरेश गंभीर रुप से घायल हो गयी जिनको इलाज के लिए जिलाअस्पताल खलीलाबाद ले जाया गया तथा आशमिन, आयुषी, सुहानी को हल्की चोटें आयीं है । मौके पर एसडीएम खलीलाबाद, फिल्ड युनिट, प्रभारी निरीक्षक थाना दुधारा मौजूद हैं । मृतिका शायमा खातुन को उनके परिजनो की उपस्थिति में पंचायतनामा की कार्यवाही की जा रही है । मौके पर शांति व कानुन व्यवस्था की स्थिति सामान्य है ।
उत्तरप्रदेश राज्य के संत कबीर नगर से सरोज चौधरी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही हैं कि जल ही जीवन है ,जल के बिना सब अधूरा है
Transcript Unavailable.
