साथियों , हर वर्ष की तरह आज 12 अगस्त को पूरे विश्व में मनाया जा रहा है अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य युवाओं से जुड़े मुद्दों को अंतराष्ट्रीय समुदाय के ध्यान में लाना और आज के वैश्विक समाज में भागिदार के रूप में युवाओं की क्षमता का जश्न मनाना है । इस दिन की स्थापना 1999 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा दुनिया भर के युवाओं के सामने आने वाली चुनौतियों और अवसरों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए की गई थी।अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस हर साल एक विशेष थीम पर मनाया जाता है, जिसके केंद्र में युवाओं को सशक्त करने के प्रयास होते हैं। इस वर्ष का थीम है : 'क्लिक से प्रगति तक : सतत विकास के लिए युवा डिजिटल मार्ग ' . युवा नई तकनीकों को अपनाने और सकारात्मक रूप से बदलाव लाने में सबसे आगे है। युवा विकास के लिए यह शक्तिशाली विषय डिजिटलीकरण और सतत विकास लक्ष्यों की प्रगति के बीच महत्वपूर्ण सम्बन्ध स्थापित करता है। साथियों, इस अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आप सभी युवाओं को मोबाइल वाणी के परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं।

एकमा/सारण।एकमा प्रखंड के कर्णपुरा आमडाढी और मुबारकपुर के बीच फाइनल क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।आयोजित क्रिकेट मैच का उद्घाटन राष्ट्रीय एथलीट विकास सिंह द्वारा फीता काटकर तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय एथलीट विकास सिंह ने इस फाइनल मैच में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।इसके साथ ही विकास सिंह ने मंच से बताया की ऐसे कमजोर बच्चे जो आर्थिक स्थिति के कारण पढ़ने में असमर्थ हो हम उसके लिए हमेशा तत्पर रहेंगे और बेहतर से बेहतर मदद करेंगे।उन्हों ने आगे कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद बहुत जरूरी है। ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन होने से युवाओं को अपने प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिलता है।आज कल खास करके क्रिकेट के तरफ युवाओं का काफी झुकाव हो रहा है। मौके पर पृथ्वी कुमार, नितेश कुमार सिंह, अजय सोनी, मिठ्ठू सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

तमाम गैर सरकारी रिपोर्टों के अनुसार इस समय देश में बेरोजगारी की दर अपने उच्चतम स्तर पर है। वहीं सरकारें हर छोटी मोटी भर्ती प्रक्रिया में सफल हुए उम्मीदवारों को नियुक्त पत्र देने के लिए बड़ी-बड़ी रैलियों का आयोजन कर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों को भी आमंत्रित कर रही हैं, जिससे की बताया जा सके कि युवाओं को रोजगार उनकी पार्टी की सरकार होने की वजह से मिल रहा है।

बिहार के सिवान जिला से सिसवन की रिपोर्ट: सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर काली मंदिर के पास सघन वाहन चेकिंग के क्रम में एक बोलेरो रजि ० नं०- BR29PA5305 के चालक की नजर पुलिस पर पड़ी तो गाड़ी रोक कर गाड़ी में बैठे चालक एवं एक अन्य व्यक्ति गाड़ी से उतर कर भागने लगा. पुलिस बल के सहयोग से गाड़ी के चालक को पकड़ा गया तथा दूसरा व्यक्ति भागने में सफल रहा. गिरफ्तार व्यक्ति ( चालक ) ग्यासपुर निवासी कमरूद्दीन खान उर्फ फुलन खान है जिसके पास से एक पिस्टल एवं पाँच जिंदा गोली बरामद किया गया. वही भागने वाला व्यक्ति का नाम कल्लू खान पिता तारा खान साकिन ग्यासपुर थाना सिसवन जिला सिवान का रहने वाला है. अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु त्वरित कार्रवाई की जा रही है.

भारत में हर पाँच मिनट पर घरेलू हिंसा की एक घटना रिपोर्ट की जाती है। नेशनल फैमिली हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार सख्त घरेलू हिंसा कानून- 2005 होने के बावजूद देश में हर तीन महिलाओं में से एक महिला घरेलू हिंसा की शिकार हैं। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि 79.4% महिलाएं कभी अपने पति के जुल्मों की शिकायत ही नहीं करती। दोस्तों, हर रोज महिलाओं के खिलाफ जुर्म बढ़ रहे हैं , क्या अब हमारी संस्कृति को ठेस नहीं पहुंच रही , जिस पर इतने डींगे हाँकते है ? समाज में उत्पीड़न, शोषण और हिंसा का निरंतर बढ़ता ग्राफ अब बढ़ता ही जा रहा है। और जिस पर हमें अपनी चुप्पी तोड़नी ही होगी। हमें इस मुद्दे पर अपनी आवाज़ उठानी ही होगी।

बिहार के सिवान जिले से अजय कुमार की रिपोर्ट: बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका 16 फरवरी को लगेगा जब कैंप 100 पदों पर होगी बहाली।

तेज रफ्तार पिकअप के धक्के से साइकिल सवार युवक जख्मी सिवान सहायक सराय ओपी थाना क्षेत्र के अतरसुआ हाइवे के समीप सड़क दुर्घटना मे एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की पहचन गोसाई टोला के जटाशंकर के रूप में की गयी है. परिजनों ने बताया की जटाशंकर साइकिल से घर से बाजार जा रहे थे. इसी दौरान एक अनियंत्रित पिकअप ने ठोकर मार दिया और मौका पाकर फरार हो गया. जिसमें जटाशंकर गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्तीं कराया गया है.

नमस्कार श्रोताओं , मैं पूनम कुमारी हूँ आप सुमन सुमन मोबाइल हैं वैंड चालीस वर्षीय लिए की मैर्वा पुलिस थाना क्षेत्र में रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से मृत्यु हो गई है । रात 9 बजे तक देश के स्वामी से मिलना संभव नहीं है , जिसके बाद सी . आर . टी . के लोग मौके पर पहुंच गए । आशा ने कहा कि इस गोली से युवक की मौत हो गई । तकवीर डेही आसपास के इलाकों से बंकी हट जा रहा है । पुलिस इसकी जांच कर रही है । आप शुआर मोबाइल वाडी सुन रहे हैं ।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.