जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा इकाई सिवान के सेवानिवृत्ति अध्यापकों की बैठक शुक्रवार को दव कॉलेज सिवान में हुई बैठक के दौरान तीन माह से पेंशन की राशि लंबित होने पर चिंता व्यक्त की गई तथा मामले में कुलपति से हस्तक्षेप कर तत्काल भुगतान करने की मांग की गई साथ में यह भी बताया गया कि पेंशन का भुगतान नहीं होने से कई प्राध्यापकों को कठिनाई की सामना करना पड़ रहा है क्योंकि कई बीमार हैं कई का इलाज चल रहा है।

Transcript Unavailable.

सिसवन प्रखंड के विभिन्न पंचायत में सरकार द्वारा मिलने वाले पेंशन को लेकर कैंप लगाया गया।बताते चलो की सिसवन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में सरकार द्वारा मिलने वाले पेंशन को लेकर सोमवार को कैंप लगाया गया इस संबंध में सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी सूरज कुमार सिह द्वारा जानकारी दी गई।

हसनपुरा सिवान हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत में सरकार द्वारा मिलने वाले पेंशन योजना को लेकर कैंप लगाया गया कैंप के दौरान सरकार द्वारा मिलने वाले पेंशन के बारे में लोगों को जानकारी दी गई वहीं पेंशन से जुड़े सभी तरह के समस्याओं को कैंप में समाधान भी किया गया। सरकार द्वारा मिलने वाले वृद्धा पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन,विधवा पेंशन जैसे पेंशनों में होने वाले समस्याओं तथा उसके निदान को लेकर भी कैंप में जानकारी दी गई।

सिवान: सिसवन थाना क्षेत्र की एक महिला ने गांव की एक महिला पर धोखाधड़ी कर रुपए ठगी करने का आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर पीड़ित महिला ने अधिकारियों से गुहार लगाया है। बताया जाता है कि सिसवन थाना क्षेत्र के घुरघाट निवासी रूबी खातून से गांव की ही महिला प्रमिला देवी के द्वारा बिजनेस कराने के नाम पर समिति से लोन उठाकर उसका पैसा ले लिया. उस दौरान बिजनेस के मुनाफे से लोन की भरपाई करने का ठग महिला द्वारा बात कही गई थी। इसके बाद उक्त महिला रुपए लेकर दिल्ली फरार हो गई। अब पीड़िता के द्वारा पैसे की मांग की जा रही है तो ठग महिला द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा है। इस मामले को लेकर पीड़ित रूबी खातून के द्वारा अधिकारियों से गुहार लगाई जा रही है।

हसनपुरा प्रखण्ड के सुरक्षा विभाग द्वारा योग्य लाभूकों को पेंशन देने के उद्देश्य से प्रखंड व नगर पंचायत के सभी वार्डों में 16 अक्टूबर को पेंशन दिवस के अवसर पर शिविर का आयोजन किया जाएगा। मौके पर संबंधित पंचायतों के पंचायत सचिव, विकास मित्र व आंगनबाड़ी सेविका मौजूद रहेंगी। पेंशन दिवस शिविर में प्रखंड स्तर के योग्य कर्मियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। यह जानकारी बीडीओ राजेश्वर राम ने दी।

Transcript Unavailable.

पुरानी पेंशन बहाली के लिए अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के द्वारा भारत यात्रा जो 5 सितंबर से मेघालय से शुरू होकर आसाम बंगाल झारखंड होते हुए बिहार के जिलों का भ्रमण करते हुए 28 सितंबर को सिवान सदर की सीमा में प्रवेश करेगी। इसकी जानकारी संघ के जिला अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद यादव ने बताया कि यात्रा को सफल बनाने हेतु पूरी तैयारी कर ली गई है उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य पुराने पेंशन को पूरे भारत में लागू करना है।

सिसवन प्रखंड में कार्यरत बीसीओ रियाज अहमद ने शुक्रवार को काला बिला लगाकर कार्य किया। इस संबंध में उनके द्वारा जानकारी दी गई कि वे लोग सरकार से पुराने पेंशन नियमावली लागू करने को लेकर मांग कर रहे हैं इसी मांग के संबंध में उन लोगों के द्वारा काला लगाकर कार्य किया जा रहा है।