बिहार राज्य के सिवान जिले से हमारे श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव में विवाह के नियत से फुसलाकर वालिका अपहरण का मामला प्रकाश में आया । इस घटना की तहकीकात और छापामारी जारी की गई है ।

बिहार के सिवान जिले के हुसैनगंज की रिपोर्ट: हुसैनगंज थाना क्षेत्र के विन्दवल गांव के अनवर अली के लापता पुत्र की अब तक कोई सुराग नहीं मिलने से परिजनो को अनहोनी का अब डर सताने लगा है. पीड़ित पिता हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बिंदवल गांव निवासी अनवर अली ने पुत्र की बरामदगी को लेकर आज एसपी अमितेश कुमार को आवेदन दिया है. दिए गए आवेदन में बताया है कि हमारा पुत्र अवसर अली उर्फ विराट विगत 22 फरवरी शाम 7:30 बजे से गायब है वही उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है. मुझे विश्वास है कि गांव के ही सैयद अंसारी और बुलेट अंसारी ने हमारे पुत्र का अपहरण कराया है. पिता ने अपने आवेदन में यह भी बताया है कि स्थानीय थाना में आवेदन देकर गांव के ही सैयद अंसारी और बुलेट अंसारी को नामजद करते हुए बेटे का अपहरण करने की प्राथमिकी दर्ज भी कराया है. लेकिन अब तक पुलिस को अपहृत युवक का कहीं सुराग नहीं चल सका है.

महाराजगंज के सिकटिया पंचायत के सिकटिया गांव से 4 जनवरी से लापता मदन प्रसाद के 20 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार लापता थे परिवार वालों ने बहुत खोजबीन किया कुछ शुद्ध नहीं मिला. शाम में स्थानीय सरपंच दरोगा मिश्र के खेत से आलू की कोराई चल रही थी तभी मजदूरों ने बताया कि किसी जानवर के सड़ने जैसा दुर्गन्ध आ रही है।स्थानीय लोगों ने देखा तो पाया कुंए में लाश है। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। स्थानीय चौकीदार कन्हैया यादव ने लाश को कुंए से निकलवाया। बताते चलें कि मृतक सचिन कुमार दो भाई और एक बहन थे। बड़ा भाई मिथुन प्रसाद छोटी बहन मनीषा कुमारी तथा माता द्वार पति देवी का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस लाश को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने को तैयार है।

बिंदल गांव से एक लड़का को घर से बुलाकर अगवा की बात आ रही है

Transcript Unavailable.

सिवान जिले के जीरादेई थाना क्षेत्र के रुईया बंगरा गांव का एक युवक जामापुर बाजार से लापता हो गया है. लगता युवक रूईया बंगरा निवासी इसमोहम्मद अंसारी के पुत्र निजामुद्दीन अंसारी बताया जा रहा है. उक्त युवक पिछले 10 दिसंबर से जामापुर बाजार से लापता हो गया है. वही उसके भाई ने बताया कि 14 दिसंबर को स्थानीय थाना में आवेदन देकर निजामुद्दीन अंसारी की खोजबीन के लिए गुहार लगाई है. लेकिन अभी तक पुलिस ने इसमें कोई कार्रवाई नहीं की है.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.