सिवान कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) के सौजन्य से दो दिवसीय जिला स्तरीय किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन बिहार विधान सभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस मौके पर वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि किसान अन्नदाता है, या यूँ कहें कि धरती पर दूसरा भगवान है। कृषि विभाग (आत्मा) द्वारा संचालित किसान मेला सह प्रदर्शनी बेहद सराहनीय है। किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी में जिले के विभिन्न प्रखण्डों के आत्मा द्वारा संचालित विभिन्न समूहों के प्रगतिशील कृषकों द्वारा विभिन्न प्रादर्शो का स्टाल लगाया गया। इसके अतिरिक्त विभिन्न कृषि इनपुट डीलरों द्वारा अलग- अलग यंत्रो एवं उपादान का स्टाल लगाया गया। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र, भगवानपुर हाट के वैज्ञानिक श्री कृष्ण बहादुर क्षेत्री, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण शशिशेखर सिंह, अनुमण्डल कृषि पदाधिकारी, महराजगंज मो. मुस्तफा अंसारी, आत्मा के उपपरियोजना निदेशक श्री कालीकान्त चौधरी, प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक सह प्रखण्ड उद्यान पदाधिकारी मनीष पाण्डेय, सहायक तकनीकी प्रबंधक आदि मौजूद रहे।

Transcript Unavailable.

सिवान: देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद के 139वीं जयंती एवं 51वां जिला स्थापना दिवस के अवसर पर गांधी मैदान में रविवार को जिला स्तरीय दो दिवसीय कृषि यांत्रीकरण मेला का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन बिहार सभा विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी, जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता, एसपी शैलेश कुमार सिन्हा, जदयू सांसद कविता सिंह ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। इस दौरान जिला के तमाम विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

दरौदा अखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी परीक्षा में भारत की आजादी का अमृत महोत्सव तथा दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत रोजगार श्रम मार्गदर्शन मिला का आयोजन किया गया रोजगार मेला का उद्घाटन मुख्य अतिथि महाराजगंज एसडीओ जीव का डीपीएम प्रखंड विकास पदाधिकारी बी एवं जीव का बीपीएम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

सिवान: श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में जिला नियोजनालय द्वारा जीरादेई में एक दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता, जिला नियोजन पदाधिकारी राजेश कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी आयुष अनंत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर नियोजन- सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का का उद्घाटन किया. मौके पर डीएम ने कहा कि नियोजन मेला बेरोजगार को रोजगार देने एवं रोजगार सृजन का मार्गदर्शन देने का एक माध्यम है। उन्होंने कहा कि अपने जिंदगी को कभी खाली मत रहने दीजिए। मौके की तलाश करें, निश्चित ही सफलता मिलेगी। वही नियोजन सह मार्गदर्शन मेला में कई कंपनियों ने हिस्सा लिया।

बिहार राज्य के सिवान जिला से आंबे , मोबाइल माध्यम से यह बताना चाहती है कि सिवान के वीएम हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज के प्रांगण में शुक्रवार को श्रम विभाग के द्वारा एक दिवसीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेले का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मेले में हजारों युवा नौजवान शामिल हुए. वही कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने बताया कि ऐसे युवा जो बेरोजगार हैं और किसी कंपनी में जॉब करना चाहते हैं उनके लिए यह मेला बहुत ही अच्छा साबित होने वाला है। वही इस नियोजन मेला में कुल 19 कंपनियों द्वारा भाग लिया गया. 10 विभागीय स्टॉल लगाये गये. जिसमें प्रशिक्षण स्वरोजगार स्टार्टअप एवं विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई । इस नियोजन मेला में कुल 1035 अभ्यर्थियों ने बायोडाटा जमा किया. जिसमे कुल अंमित रूप से 437 का चयन किया गया । 326 अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के बाद किया जाऐगा ।

बिहार राज्य के सिवान जिला से अजय कुमार, मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि श्रम संसाधन विभाग के तत्वाधान में जिला नियोजनालय सिवान के द्वारा आज एक दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन शहर के पीएम हाई स्कूल में शुरू हुआ। यह मेला 10:00 बजे शुरू होकर शाम 4:00 बजे तक चलेगा। मेले में तकनीकी एवं गैर तकनीकी क्षेत्र में योग्यता रखने वाले अभ्यार्थिओं के लिए रोजगार पाने का सुनहरा अवसर है।