Transcript Unavailable.

हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाना क्षेत्र के अरंडा निवासी शिवनाथ साह के 32 वर्षीय पुत्र चंद्रमा साह की विजयवाड़ा में मौत हो गई। वही मौत की घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सभी रोने-बिलखने लगे।

बिहार के सिवान जिला से अम्बे कुमारी की रिपोर्ट: सिवान में ट्रैक्टर पलटने से एक किशोर की दबकर मौत हो गई है. वहीं एक किशोर गंभीर रूप से घायल है. घायल किशोर का सीवान के सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है । मृतक आंदर थाना क्षेत्र के पड़री गांव निवासी ओशियढ़ यादव का 22 वर्षीय पुत्र अमित कुमार यादव है । घायल 16 वर्षीय हिमांशु कुमार । जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि अमित अपने गांव के ही एक व्यक्ति का ट्रैक्टर चला रहा था । उस ट्रैक्टर पर हिमांशु भी बैठा था । गांव से बाहर जैसे ही ट्रैक्टर लेकर अमित गया तब तक पेड़ से एक बंदर ट्रैक्टर पर कूद गया । बंदर के कूदने के बाद ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और ट्रैक्टर गड्ढे में जा पलटा । जिसमें अमित और हिमांशु दोनों दब गए । स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर को पलटा हुआ देखकर अमित और हिमांशु को बाहर निकाला । दोनों को आनन - फानन में सीवान के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने अमित को मृत घोषित कर दिया । वहीं हिमांशु का इलाज चल रहा है । इधर मौत की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया । सभी परिजन का रो - रो कर बुरा हाल है । वही आंदर थाना अध्यक्ष ने बताया कि ट्रैक्टर पलटने से युवक मृत्यु हुई है । मृत्यु के बाद पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

बिहार के सिवान जिला से सदर की रिपोर्ट: नगर थाना क्षेत्र के नवलपुर ईदगाह के समीप बीते मंगलवार की देर रात अपराधियों ने जमीन कारोबारी सेराज खान की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित आशीनगर निवासी शेखु है. घटना के बाद मृत कारोबारी के पिता सह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टड़वा निवासी मो. आजाद खान ने स्थानीय थाने में कुल चार लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई थी. वहीं, पुलिस कांड के आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस ने बताया कि घटना के पीछे जमीन कारोबार ही कारण है. सेराज घटना के दिन अपने दोस्तों के साथ घटना स्थल पर पहुंचा था. इस दौरान आपस में हुए मतभेद के दौरान गोलीबारी में सेराज की मौत हो गयी. वहीं, एक युवक ऑटो में रखकर उसे टड़वा उसके घर लेकर पहुंचा था और परिजनों को इस तरह की घटना होने की जानकारी दी थी.

बिहार के सिवान जिला से नौतन की रिपोर्ट: नौतन थाना क्षेत्र के मठिया मोड़ व बंका मोड़ के बीच रहीमपुर हनुमान मंदिर के समीप एक चारपहिया वाहन की टक्कर से एक बुलेट सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों द्वारा स्थानीय पुलिस एवं एंबुलेंस को मोबाइल फोन के माध्यम से सूचना दी गई। जिसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल सीवान ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने घायल व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। मृत व्यक्ति की पहचान पूर्व मंत्री पीके शाही के पड़ोसी अंगौता गांव निवासी टुन्ना शाही के रूप में की गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बंका मोड़ के सौ गज पश्चिम में उत्पाद विभाग की टीम जांच कर रही थी। इसी बीच मठिया मोड़ की तरफ से बुलेट सवार बंका मोड़ की तरफ जा रहा था। बंका मोड़ के पश्चिम सिविल ड्रेस में जांच कर रही उत्पाद विभाग की पुलिस को देख बुलेट सवार ने बुलेट घुमाकर पुनः मठिया मोड़ की तरफ भागने लगा। उसका पीछा करते हुए उत्पाद विभाग की वाहन ने रहीमपुर हनुमान मंदिर के समीप बुलेट में पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे बुलेट अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे लगी गुमटी में टकराते हुए गिर गई, जबकि वहां से कुछ दूरी पर फूल की बनी क्यारी में व्यक्ति जा गिरा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके चेहरे और मुंह से बहुत ज्यादा खून निकल रहा था। लोगों का कहना है कि जोरदार टक्कर के कारण व्यक्ति गुमटी से टकराते हुए दूर जा गिरा, जिससे सर और चेहरे पर गंभीर चोटें लगीं और वह अधमरा हो गया। वहीं घायल व्यक्ति के कमर में अंग्रेजी शराब की एक बोतल लगी दिख रही थी। लेकिन इसको लेकर भी लोग विभाग के कर्मियों पर साजिश रचने का आरोप लगा रहे हैं। लोगों का मानना है कि व्यक्ति के बुलेट से इतनी दूर गिरने और इस तरह से घायल होने के बाद भी बोतल दूर न होकर कमर में लगी रही। इसे देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति के कमर में शराब की बोतल साजिश के तहत बाद में लगाई गई है। रहीमपुर में बुलेट सवार व्यक्ति की चारपहिया वाहन की टक्कर के बाद मौत को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा उत्पाद विभाग की टीम पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि जितना सम्मानित व संभ्रांत व्यक्ति होता है, उससे उतनी मोटी रकम वसूलने का काम किया जाता है। अगर ऐसा नहीं होता तो अकेला बुलेट सवार को इस तरह खदेड़ते हुए जानबूझकर टक्कर मारने की जरूरत ही क्या है। उत्पाद विभाग की टीम ने बुलेट सवार का वेशभूषा अच्छा देखा और यह अंदाजा लगाया कि व्यक्ति के बुलेट पर कोई बोरी या झोला नहीं है। तो जरूर यह शराब पिया होगा। इससे अच्छी रकम वसूली जा सकती है। इसीलिए उसका पीछा एक बड़े अपराधी की तरह करते हुए टक्कर मारी गई। गौरतलब है कि स्थानीय नौतन थाना क्षेत्र के जगदीशपुर महुअईं में विगत दिनों वाहन की टक्कर से गोपालगंज जिले के एकडंगा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य की मौत मामले में मीरगंज पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए सड़क जामकर लगभग छः घंटों तक विरोध प्रदर्शन किया था। जिसको लेकर स्थानीय पुलिस को मीरगंज पुलिस के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करना पड़ा। हनुमान मंदिर के समीप चारपहिया वाहन की टक्कर से मृत व्यक्ति की पहचान नौतन थाना क्षेत्र के अंगौता गांव निवासी टुन्ना शाही के रूप में की गई है। मृत व्यक्ति बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार में शिक्षा मंत्री रहे प्रशांत कुमार शाही के पड़ोसी बताये जा रहे हैं। जो रिश्ते में चचेरे भाई लगते हैं।

बिहार के सिवान जिला से हसनपुरा की रिपोर्ट: प्रखंड के एमएच नगर थाने के सेमरी गांव के कथित दो महिलाओं के सीवान सदर अस्पताल में प्रसव के दौरान नवजात की मौत मामले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुरा के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अभय कुमार असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सीवान से मेडिकल टीम गठित कर जांच कराने की मांग की है। अपने आवेदन में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. श्री कुमार ने कहा कि बीते 23 फरवरी 24 को सेमरी की दो महिलाओं को प्रसव कराने के लिए आई थी। जहां प्रसव के लिए इंतजार किया गया। प्रसव नहीं होने पर सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां प्रसव के दौरान नवजात मृत पाए गए। जिसकी वजह से ग्रामीण मेडिकल टीम गठित कर जांच की मांग की थी। जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक ही एमबीबीएस चिकित्सा पदाधिकारी अद्योहस्ताक्षरी के अलावे अन्य कोई नहीं है। इस परिस्थिति में जांच टीम बनाना संभव नहीं है। अपितु श्रीमान वर्तमान स्थिति को देखते हुए स्वयं अपने स्तर से टीम गठित कर जांच कराएं। अगले आदेश तक प्रसव कक्ष से पहले के एएनएम को हटाया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अभय कुमार ने सेमरी गांव के दो महिलाओं के प्रसव के दौरान नवजात शिशु की मृत हो जाने के कारण स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासनिक दृष्टिकोण को देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रसव कक्ष में वर्तमान कार्यरत एएनएम यथा सरोज कुमारी, इंद्रावती कुमारी, आशा कुमारी, कुमारी दीपिका साह व मानकी कुमारी के बदले अगले आदेश तक निम्नलिखित एएनएम यथा नीतू कुमारी, अनिता कुमारी, ऋतु कुमारी स्टॉफ नर्स, रानी कुमारी व अर्चना कुमारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।

गुठनी थाना क्षेत्र के मिश्र छापर गांव निवासी वायु सेना जवान की मौत ड्यूटी के दौरान गाजियाबाद में हो गई। मृतक मिश्र छापर गांव निवासी नरेंद्र कुमार मिश्रा है। परिजनो की माने तो वह गाजियाबाद के वायु सेना कार्यालय में उप निरीक्षक पद पर कार्यरत थे। जहां 25 फरवरी को दोपहर 2 बजे ड्यूटी के दौरान ही उसके सीने में दर्द की शिकायत हुई. जहां से उसे वायु सेना कैंप स्थित मेडिकल चेकअप ले जाने के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई। परिजनों को सूचना वहां से वायु सेना के अधिकारियों द्वारा फोन पर दी गई। घटना के बाद पूरे परिवार में सन्नाटा पसर गया. वहीं ग्रामीण इलाकों में जवान के मौत के बाद शोक की लहर दौड़ गई. उसका पार्थिव शरीर आज वायु सेना के वाहन से उनके पैतृक गांव मिश्र छापर पहुंचा. जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ उसके शव को अंतिम विदाई दी गई और दरौली स्थित सरयू नदी किनारे उसके पुत्र द्वारा उसे मुखाग्नि दी गई.

महाराजगंज के सिकटिया पंचायत के सिकटिया गांव से 4 जनवरी से लापता मदन प्रसाद के 20 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार लापता थे परिवार वालों ने बहुत खोजबीन किया कुछ शुद्ध नहीं मिला. शाम में स्थानीय सरपंच दरोगा मिश्र के खेत से आलू की कोराई चल रही थी तभी मजदूरों ने बताया कि किसी जानवर के सड़ने जैसा दुर्गन्ध आ रही है।स्थानीय लोगों ने देखा तो पाया कुंए में लाश है। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। स्थानीय चौकीदार कन्हैया यादव ने लाश को कुंए से निकलवाया। बताते चलें कि मृतक सचिन कुमार दो भाई और एक बहन थे। बड़ा भाई मिथुन प्रसाद छोटी बहन मनीषा कुमारी तथा माता द्वार पति देवी का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस लाश को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने को तैयार है।

उदास ने अपने संगीत कैरियर कई मशहूर गजलें, जिसमें चिट्ठी आई है, वतन से चिट्ठी आई है, उनकी लोकप्रिय गजल थी जिसने संगीत और देशप्रेम की सीमाओं के बाहर सुना गया। इसके अलावा आदमी खिलौना है, जैसी तमाम गजलें गाईं। जिससे उन्हें बेतहाशा प्रसिद्धि मिली, उन्हें जगजीत सिंह के बाद सबसे ज्यादा प्रसिद्ध गजल गायक भी माना गया।

सिवान जिला के अलग-अलग थाना क्षेत्रो में सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जबकि एक युवक की मौत हो गई है. मृत युवक की पहचान दरौली प्रखंड के मलपुरवा निवासी बच्चा तुरहा के पुत्र उपेंद्र तुरहा के रूप में हुई है जबकि घायलो कि पहचान शंभू पांडेय के पुत्र धीरज पांडेय और केवटलिया निवासी बबलू तिवारी के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बता दे की मुफ्फसिल थाना के अमलोरी गांव के पास बस से धक्का लगाने से शंभू पांडेय के पुत्र धीरज पांडेय गंभीर रूप से धायल हो गए जिसे सदर अस्पताल में प्रथम उपचार कराकर पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. वही दूसरी घटना की बात करें तो दरौली थाना के मलपुरवा में बोलेरो और बाइक की टक्कर से केवटलिया निवासी बबलू तिवारी और मलपुरवा निवासी उपेंद्र तुरहा गंभीर रूप से धायल हो गए. वही दोनों घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उपेंद्र तुरहा को मृत घोषित कर दिया. जबकि बबलू तिवारी की हालत गंभीर देख गोरखपुर रेफर कर दिया. वही विकासशील इंसान पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री निवास यादव ने जिला प्रशासन से सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्ति के परिजनों को मुआवजा देने की अभिलंब मांग की है.