जीविका दीदीयों एवं सीएम दीदीयों के द्वारा सिवान जिला के दोन नारीशक्ति सीएलएफ का घेराव किया गया. इस दौरान जीविका दीदी सरकार के प्रति काफी आक्रोशित दिखी. उन्होंने नारे लगाए और अपनी मांगो को रखा. जिसमे निम्न मुख्य माँगे सभी जीविका दिदीयों का मानदेय बढ़ायें जाए, सभी जीविका दीदियों की " सुरक्षा, सभी जीविका दीदियों का पहचान पत्र निर्गत किया जाए, सभी जीविका दीदियों को मुसिबत में पड़ने पर अगर फोन करती है अधिकारी को तो फोन तुरत रिसिव किया जाए, सभी जीविका दीदियों को ड्रेस दिया जाए. मौके पर आरती देवी, चन्दा देवी, सोनम देवी, सुषमा देवी, पूनम कुमारी, अनिता देवी, आरती देवी, सुधा देवी, लालमती देवी आदि उपस्थित रही.

सिवान: मैरवा में जीविका कैडर और जीविका लेखपाल दीदियों का आंदोलन दिन प्रतिदिन धारदार होते जा रहा है। नगर के गुठनी मोड़ पर सैकड़ो की संख्या में जीविका दीदियों ने मानदेय 25 हजार करने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया है। उस दौरान उन्होंने सरकार में खिलाफ जमकर नारेबाजी किया है। तीन दिन से हड़ताल पर जाने से आठो पंचायत में जीविका के सारे कार्य बाधित हो गया है। शकुंतला मौर्या ने कहा कि जबतक हमारी मांगे पूरी नही होंगी। तबतक यह आंदोलन चलते रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार के सभी योजनाओ को बेहतर ढंग से प्रचार प्रसार करने से लेकर जागरूकता अभियान का कार्य करते है। उसके बाद भी हमलोग का मानदेय बहुत कम मिलता है। हमारी मांग है कि सभी जीविका दीदियों का मानदेय 25 हजार किया जाये। वहां से अपनी मांगों को लेकर नारा लगाते हुए मैरवा धाम और लंगड़पुरा के कार्यालयों में तालाबंदी कर दी है।

आपका पैसा आपकी ताकत की आज की कड़ी में हम सुनेंगे और जानेंगे समूह व बैंक ,माइक्रो फाइनेंस समूह से लोन लेने से जुड़ी जानकारी..

आपका पैसा आपकी ताकत की आज की कड़ी में हम सुनेंगे और जानेंगे सरकारी बीमा योजना से जुड़ी जानकारी

आपका पैसा आपकी ताकत की आज की कड़ी में हम सुनेंगे अपने श्रोताओं की राय

आपका पैसा आपकी ताकत की आज की कड़ी में हम जानेंगे एसएचजी यानि की स्वयं सहायता समुह से जुड़ने के क्या फायदे हैं और इससे जुड़ कर कैसे आप अपने जीवन में बदलाव ला सकते हैं।

Transcript Unavailable.

पोषण पखवाडा के दौरान दरौली प्रखंड के दोन पंचायत के आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 65 पर मंगलवार को चौपाल का आयोजन किया गया. जिसमें ICDS डिपार्टमेंट की सीडीपीओ पिंकी कुमारी और पिरामल स्वास्थ्य के जिला प्रतिनिधि राजेश तिवारी के द्वारा समुदाय के लोगो को पोषण पर जानकारी दी. वही उन्होंने खान पान में मोटे अनाज उपयोग करने को लेकर लोगों को सलाह दिया इस चौपाल में मुखिया इंदु कुमारी, स्वास्थ विभाग से शशि रंजन, एवं स्वयं सहायता ग्रुप की सदस्यो ने भी भाग लिया.

सिवान जिला के रघुनाथपुर प्रखंड के खुजवा पंचायत के अमवरी गांव में जीविका दीदी द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया, इस अभियान के माध्यम से जीविका दीदी द्वारा लोगों से लोकसभा चुनाव में मतदान करने की अपील की गई

आपका पैसा आपकी ताकत की पहली कड़ी में हम सुनेंगे की कैसे बचत कर सकते हैं और डिजिटल लेन देन क्यों जरुरी है