प्रधानमंत्री के ह्यूमन पर आज स्वच्छता अभियान चलाया गया। बसंतपुर स्टेशन पर स्काउट के बच्चे तथा आपदा प्रबंधन के सदस्यों रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई की।

Transcript Unavailable.

सिवान: बसंतपुर में एक अक्टूबर एक घंटा एक साथ भारत स्काउट और गाइड आपदा मित्र व आपदा प्रबंधन जीवन रक्षक संस्थान तथा रिबेल इंस्टीट्यूट मलमलिया के छात्र छात्राओं ने सयुंक्त रूप से स्वच्छता अभियान के तहत गांव व सार्वजनिक स्थल को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए कार्यक्रम चला रहा है। सार्वजनिक स्थल बसंतपुर स्टेशन परिसर में स्वच्छता अभियान की शुरुआत करने के बाद आपदा मित्र व पैक्स अध्यक्ष बालेश्वर राय ने उपरोक्त बातें कही। स्वच्छता अभियान का नेतृत्व बीके राय व गाइड काजल कुमारी ने किया। इसमें भगत सिंह ओपन ट्रूप के 15 स्काउट व 10 गाइड एवं आपदा मित्र 10 तथा 20 ग्रामीण जन 17 रिबेल इंस्टीट्यूट के विधार्थी सहित कुल 72 लोग शामिल थे। भारत स्काउट एवं गाइड के मुख्य जिला आयुक्त अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर जिले के सभी स्मारक स्थल, नदी, तालाब, स्कूल, कॉलेज, पार्क एवं सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाकर उसे स्वच्छ और सुंदर बनाया जाना है। इस अभियान की कड़ी में भगवानपुर प्रखंड के कौडिय़ां गांव स्थित बसंतपुर स्टेशन परिसर में स्वछता अभियान चलाकर साफ सफाई की गई है। साथ स्टेशन परिसर में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया। स्वच्छता अभियान में एक घंटा श्रमदान कर पूज्य महात्मा गांधीजी को स्वच्छांजलि' दी गई।

सिवान: बसंतपुर में आयोजित होने वाले दो दिवसीय महावीरी मेला शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के हजारों लोग मेले में शामिल हुए. महावीर जी की प्रतिमा अखाडों से उठकर पूरे बाजार में हाथी, घोडा, गाजे बाजे के साथ घूमते हुए अपने नियत स्थान कुटिया पर पहुंची. मेले में लोगों में उत्साह दिखा. वहीं मेले को शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु प्रशान द्वारा भरपूर पुलिस बल को लगाया गया था। मेले में खुद थानाध्यक्ष समेत आदि अधिकारी मेले में भ्रमण करते नजर आए. वहीं गांधी सेवा आश्रम के पास बने कंट्रोल रूम पर प्रखंड प्रमुख प्रमुख कन्हैया यादव, अंचलाधिकारी सुनिल कुमार व थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, पूर्व विधायक हेमनारायण साह, पूर्व प्रमुख रेणु देवी, पीएचसी प्रभारी डॉ कुमार रविरंजन समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.

सिवान जिले के बसंतपुर में शुक्रवार को महावीर अखाड़ा मेला शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। इस मेले का मुख्य आकर्षण हाथी घोड़ा के साथ पारंपरिक हथियार के साथ युवाओं का करतब रहा। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काफी संख्या में जिला पुलिस के साथ बीएमपी के जवानों की तैनाती की गई। आखारे अपने तय समय और रूट से निर्धारित समय से निकला। इस अवसर पर बसंतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों द्वारा चिकित्सा की व्यवस्था की गई थी।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

28 एवं 29 सितंबर को बसंतपुर महावीर झंडा मेले का तैयारी प्रशासन एवं आयोजन समिति के द्वारा पूरी कर ली गई है मेले के अवसर पर प्रखंड मुख्यालय में प्रशासन के निर्देशानुसार इस बार झूले और आर्केस्ट्रा स्टेज नहीं लगा है साथ प्रशासन की ओर से कोई नियंत्रण कक्ष भी नहीं बनाया गया है। जलेबी और सौंदर्य की दुकान सज चुकी है। मेला का शुभारंभ पंचायत के हनुमान मंदिर पर रामचरित्र मानस का पाठ प्रारंभ कर किया गया।

सिवान: बसंतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला को शादी की नीयत से बहला फुसला कर भगाने का मामला सामने आया है। घटना छह सितंबर की देर रात की बतायी जाती है, जब महिला शौच करने के बहाने घर से बाहर गयी थी। अपहृत महिला के ससुर के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें कहा गया है कि शौच करने गयी पतोहू के नहीं लौटने पर काफी खोजबीन की। इस दौरान पता चला कि उसे किसी अज्ञात व्यक्ति ने बहला - फुसला कर शादी की नीयत से कहीं ले गया है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।

यात्रा मेला को लेकर बसंतपुर थाना अध्यक्ष की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें मेले को लेकर महत्वपूर्ण बातों पर विचार विमर्श किया गया थाना प्रभारी ने बताया कि मेले में जुलूस निकालने के लिए 22 सितंबर से 23 सितंबर के शाम 5:00 बजे तक लाइसेंस लेने के लिए समय दिया गया है तथा बिजली से संबंधित अभियंता को मेला के दिन बिजली बंद रखने का निर्देश दिया गया है।