जिले के महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय में शुक्रवार को प्रखंड शाखा के तत्वाधान में बिहार प्रदेश आंगनवाड़ी सेविका और सहायिका संघ की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता सचिता देवी ने की कथा कहा कि हमारी मांगे अगर पूरी नहीं हुई तो अक्टूबर माह आंगनबाड़ी केदो को ताला लगा दिया जाएगा। उनकी प्रमुख मांगों में सहायिका और सेविका का वेतनमान बढ़ाने अन्य राज्यों की तरह सेवानिवृत्ति का लाभ, सेविका हेतु नियमावली जारी कर खाली पदों को भरना, मिनी आंगनवाड़ी से सामान्य आंगनबाड़ी का दर्जा आदि मुख्य मांगे थी।

महाराजगंज अनुमंडल क्षेत्र के छपरा सिवान मुख्य पथ स्थित लीला साह पोखरा के समीप से जिला खनन विभाग व परिवहन विभाग के टीम ने बालू से लदे ओवरलोडेड एक ट्रक को जप्त कर दरौंदा थाने को सौंप दिया. थाना अध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि घटना के बाद ट्रक पर जुर्माना लगाया गया है. जुर्मानारा से जमा करने के बाद न्यायालय के निर्देश पर ट्रक को थाने से रिहा किया जाएगा सड़क पर बालू से लदा ओवरलोडेड ट्रक अत्यधिक चलने के कारण प्रतिदिन घटना दुर्घटना हो रहा है.

महाराजगंज अनुमंडल क्षेत्र के रसूलपुर में मामले को सुलझाने के सर्किल इंस्पेक्टर महाराजगंज आरबी राय एवं थाना इंस्पेक्टर प्रवीण प्रभाकर समेत सिपाहियों पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को रसूलपुर गांव से गिरफ्तार का जेल भेज दिया महाराजगंज सर्किल इंस्पेक्टर आर बी राय ने बताएं कि घटना में शामिल अन्य लोगों को पकड़ने के लिए भी पुलिस छापेमारी कर रही है

महाराजगंज अनुमंडल क्षेत्र के दरौंदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर हरिशंकर सिंह ने बताया कि अस्पताल में डेंगू से बचाव हेतु डेंगू जांच हेतु किट तथा डेंगू वार्ड का निर्माण किया गया है. जिससे डेंगू से संक्रमित मरीजों को किसी भी प्रकार के कठिनाई न हो.

महाराजगंज अनुमंडल क्षेत्र के लीला शाह पोखरा के समीप भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावडे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कार्यकर्ताओं से जनसंपर्क किया और लोकसभा चुनाव को बूथ स्तर पर मजबूत करने को लेकर चर्चा किया सूबे के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी बिहार में काफी मजबूती के साथ उतरेगी वहीं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के फोटो पर भी उनका जयंती के अवसर पर माल्यार्पण किया गया.

महाराजगंज थाने के पुलिस ने अलग-अलग जगह पर शराबबंदी कानून को शक्ति से पालन करने हेतु छापेमारी किया छापेमारी के दौरान पुलिस ने सैकड़ो लीटर शराब को नष्ट कर दिया थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताएं कि महाराजगंज समेत पूरे प्रदेश में शराबबंदी कानून लागू है जो लोग शराबबंदी का उल्लंघन करेंगे उन पर कार्रवाई होगा.

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तथा महाराजगंज बीजेपी के वर्तमान सांसद जनार्दन सिंह सीगवाल ने अनुमंडल क्षेत्र के बसौली में जनसंपर्क अभियान चलाया. अभियान के तहत लोगों की समस्या सुनने के बाद केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी देते हुए सांसद श्री सिंह ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए फिर एक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार केंद्र में बनेगा. आप लोगों से सहयोग की अपेक्षा है सांसद ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताएं के क्षेत्रफल के कई समस्या थी जहां सड़क पानी बिजली जिसे तत्काल जांच कर पूरा किया जाएगा.

महाराजगंज अनुमंडल के विभिन्न आंगनबाड़ी केदो पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी के निर्देश पर सेविका सहायिका के अध्यक्षता में अनप्राशन दिवस मनाया गया वहीं अन्नप्राशन दिवस के अवसर पर आंगनबाड़ी केंद्र पर महिला एवं छोटे बच्चों के बीच पौष्टिक आहार का वितरण कर उन्हें भोजन कराया गया और सरकार द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र से मिलने वाले मूलभूत सुविधा के बारे में जानकारी ग्रामीणों को दिया गया और बताया गया कि वह अपने बच्चों को जो 1 वर्ष से 5 वर्ष तक आयु के हैं आंगनबाड़ी केंद्र में प्रत्येक दिन पढ़ने के लिए भेजे जहां उन्हें अच्छा शिक्षा मिलने का और पौष्टिक आहार भजन भेज दिया जाएगा.

महाराजगंज अनुमंडल क्षेत्र के रहने गांव में भाजपा विधायक के ब्यास सिंह ने क्षेत्र वासियों से जनसंपर्क किया और उनकी समस्या को सुना विधायक सिरसी ने बताया कि लगातार क्षेत्र के लोगों की शिकायत मिल रही है कि क्षेत्र में अत्यधिक बिजली की कटौती हो रही है ऑनलाइन करने के बावजूद भी कई लोगों का राशन कार्ड नहीं बन पाया है जिसके शिकायत सुनने के बाद अधिकारियों से बातचीत कर मामले में कार्रवाई का निर्देश दिया गया.

सिवान: महाराजगंज अनुमंडल के निवर्तमान SDPO पोलस्त कुमार का विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. पहले महाराजगंज शहर के एक निजी मैरेज हॉल में कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया गया. उसके बाद पूरे शहर में ढोल-नगाड़ों के साथ उन्हें घुमाया गया। इस दौरान घरों के छत से महिलाओं ने फूल भी बरसाए और लोगो ने उन्हें माला पहनाई. उनके बेहतर भविष्य की कामना की. बता दे कि SDPO पोलस्त कुमार का महाराजगंज से स्थानांतरण डुमरांव में एसडीपीओ के ही पद पर किया गया है.