सिसवन सिवान।सिसवन थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार लगा के जमीन से जुड़े 6 मामले का निपटारा सिसवन अंचलाधिकारी सतीस कुमार द्वारा किया गया। इस संबंध में अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई। अंचल कर्मियों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के कई जगहों से लोगों द्वारा जमीन से संबंधित विवाद निपटारा करने को लेकर आवेदन दिया गया था। वही आवेदन के आधार पर दोनों पक्षों को नोटिस का शनिवार को थाना परिसर में उपस्थित होने को लेकर कहा गया था जहां पर कागजातों के आधार पर आपसी सहमति बनाते हुए मामलों का निपटारा किया गया।

दरौदा प्रखंड क्षेत्र में खेतों में सरसों के पीले पीले फूल देखकर किसान खुश हो रहे हैं किसानों का कहना है कि अभी मौसम सरसों की खेती लायक अनुकूल हो रहा है किसानों का कहना था कि सरसों की खेती लायक अनुकूल मौसम होने से इस बार पटवारी अच्छा होगी जिसे किसानों को अच्छी मुनाफा होगी इस क्षेत्र के किसान खुश देखे जा रहे हैं किसानों का कहना था कि अभी सरसों के खेती लायक अनुकूल मौसम हो रहे हैं

रघुनाथपुर के पंजवार गांव में सीवान के गांधी कहे जाने वाले महापुरुष घनश्याम शुक्ला की आज दूसरी पुण्यतिथि मनाई गई।पंजवार के प्रभा प्रकाश डिग्री कॉलेज कैंपस में स्थित उनकी प्रतिमा पर क्षेत्र से जुटे सैकड़ो प्रबुद्ध लोगों ने नम आंखों से पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। दिवंगत घनश्याम शुक्ला अपने लिए कम दूसरो के लिए ज्यादे जीते थे.शिक्षक से रिटायर्ड होने के बाद घर बैठकर सुखी जीवन जीने के बजाय अपने गांव पंजवार में छात्राओं के लिए बालिका उच्चविद्यालय,संगीत महाविद्यालय,पुस्तकालय और मैरीकॉम स्पोर्ट्स एकेडमी को स्थापित किया जिससे सैकड़ो नही हजारों परिवार लाभान्वित हुआ है। गुरु जी के नाम से विख्यात शुक्ला जी कभी गांधी..कभी जेपी...कभी लोहिया..कभी अंबेडकर ..कभी मदर टेरेसा...कभी बुद्ध ! कभी राम तो कभी परशुराम की भूमिका में आकर सैकड़ो परिवारों की दशा दिशा बदल दिए। पुष्प अर्पित करने वालो में उमेश दुबे,रत्नेश सिंह,राकेश कुमार सिंह, निरुपमा सिंह, नागेंद्र मांझी, सतेंद्र सिंह, बबन यादव, चंद्रभूषण पांडेय, राम प्रकाश सिंह, छोटन राय,बी एन यादव व विक्रांत सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

सिवान जिला के रघुनाथपुर थाना भविष्य में भूमि से विवादित लेकर जनता दरबार का आज आयोजन किया गया इसमें अंचल के अंचला अधिकारी एवं थाना के वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे आज की जनता दरबार में प्रखंड एवं गांव पंचायत के भूमि से विवादित मामले को लेकर लोग पहुंचे हुए थे जहां पर पदाधिकारी द्वारा सभी मामले को देखते हुए उसकी उचित नहीं ले लेते हुए आवश्यक कार्रवाई हेतु दिशा निर्देश दी गई

सिवान जिला के रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र में लगतार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है मौसम में हो गया लगता बदलाव के कारण सरसों एवं पीले फूल के पौधों पर लाही का पकोप को बढ़ गया है वहीं इस समय में किसानों का कहना था की सरसों के फसलों पर लाही गिरने से इसका औसत सरसों के पैदावारी पर पड़ेगा जिसे किसानों को नुकसान होगा वहीं सरसों के फसलों पर लाही के पद को बढ़ाने से किसान परेशान रखे जा रहे हैं

दरौदा थाना क्षेत्र के सिवान पैगंबर प्रमुख मार्ग फॉर्म खराहा मोर के समीप स्थानीय पुलिस ने वाहन जांच के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया इस संबंध में सूत्रों का कहना था की तलाशी के दौरान गिरफ्तार युवक के पास पुलिस ने पिस्तौल एक देसी काटा दो गोली एक गुट्टी तथा एक बाइक बड़ा मत किया है इस मामले में सी विपिन कुमार महतो के बयान पर प्राथमिक की ध् दर्ज का युवको पूछताछ कर पूछताछ कर जेल भेज दिया गया

दरौदा प्रखंड क्षेत्र में नील गाय के आतंक से किसान परेशान है इस क्षेत्र के किसानों का कहना था कि आए दिन नीलगाईयों के झुंड के झुंड जाकर खेतों में लगे फसलों को चढ़कर बर्बाद कर रही है जिसे किसानों को काफी नुकसान हो रहा है किसानों का कहना था कि नीलगाईयों को भागने को तो भगाया जाता है लेकिन पुणे झुंड के झुंड वापस आकर खेतों में लगे फसल को तहस-नस कर बर्बाद कर रही है जिसे किसानों को नुकसान होगा यदि से किसान परेशान है

दरौदा प्रखंड मुख्यालय स्थित सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र के सभागार में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना एवं मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में गति लाने के लिए शिव का एवं कार्यपालक सहायकों का प्रशिक्षण हुआ प्रशिक्षण में बताया गया की 27 दिसंबर को प्रखंड मुख्यालय में मेगा कैंप लगाकर प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना एवं मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का आवेदन जमा किया जाएगा