हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाना क्षेत्र के उसरी बुजुर्ग निवासी स्व. भोला शर्मा की 22 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार शर्मा की दिल्ली के किशनगढ़ थाना क्षेत्र के कटवारिया सराय में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना बीते सोमवार की देर शाम की बताई जा रही है। वही इस घटना की सूचना मृतक मनीष के गांव के साथी ने परिजनों को दी। जहां घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख-चीत्कार मच गया। सभी दहाड़ मार कर रोने-बिलखने लगे। दो माह पूर्व ही मनीष ने अपने घर की माली स्थिति को देखते हुए कमाने के लिए नई दिल्ली गया था। जहां मामूली विवाद में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक घर का एकलौता कमाऊं व्यक्ति था। पिता की 10 वर्ष पूर्व छत से गिरकर हुई मौत के बाद अब मनीष ही अपने परिवार को भरण पोषण कर रहा था। मृतक तीन भाई व एक बहन में दूसरे स्थान पर था। बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। बाकी दो भाई यथा सीकेश कुमार 18 वर्ष तथा बैजू कुमार 15 वर्ष अभी अविवाहित है। वही इस घटना को लेकर मृतक मनीष की मां आमृत देवी, बहन व भाइयों का रो-रोकर बुरा हाल बना है। वहीं घटना की सूचना के बाद मृतक के नाना व अन्य लोग दिल्ली के किशनगढ़ थाने पहुंच कर मामले की जानकारी लेते हुए दोषियों के खिलाफ कठोर कारर्वाई की मांग की है। हालांकि परिजनों के अनुसार स्थानीय पुलिस ने यूपी के कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार मामले की तफ्तीश में जुटी है। वहीं सामाचार लिखे तक शव का अभी पोस्टमार्टम नहीं हो सका था।