हसनपुरा सिवान।हसनपुरा में अयोध्या में 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को ले पूरे क्षेत्र के मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए साफ-सफाई व रंग-रोगन तथा सजावट का कार्य किया जा रहा है। जहां रविवार को सहुली स्थित मां दुर्गा मंदिर की साफ-सफाई व साज सजावट का कार्य किया गया। वही आज यानी सोमवार को विधि-विधान से पूजा अर्चना के पश्चात श्रद्धालु भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया जाएगा।