सिवान जिले के आंदर प्रखंड के जयजोर गांव स्थित उच्च विद्यालय के समीप 4.5 करोड़ की लागत से बने बुनियादी माडल विद्यालय का भवन शराबियों का अड्डा बन गया है। उद्घाटन के बाद से आज तक इस विद्यालय को संचालितहीं किया गया, जिसका लाभ उठाकर शरारती तत्वों ने इस भवन को अपना अड्डा बना लिया है। लोगों ने बताया कि विद्यालय का भवन बनने के बाद से ही स्थानीय प्रशासन द्वारा इसे संचालित करने के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया। जिसके कारण यह भवन उपेक्षित पड़ा हुआ है। इस भवन में आसपास एवं दूर दराज के शरारती तत्व बैठकर शराब पीते रहते हैं। इस कारण से विद्यालय का भवन काफी क्षतिग्रस्त हो चुका है। स्थानीय लोगों ने बताया कि विद्यालय का भवन बनने से क्षेत्र के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलती लेकिन प्रशासन की लापरवाही है।