महाराजगंज थाना क्षेत्र के महुआरी राजकीय उत्क्रमित मध्यविद्यालय का कांग्रेस मीडिया प्रभारी सुजीत कुमार ने निरीक्षण किया, वही इस दौरान विद्यालय में साफ-सफाई, विद्यालय भवन, रसोईया घर, क्लासरूम को बारीकी से देखें और विद्यालय में पढ़ने वाले छात्राओं से शिक्षण कार्य व सरकार द्वारा निर्धारित मिड डे मील के बारे में पूछताछ किये। इस क्रम में विद्यालय में साफ सफाई का ना होना, विद्यालय में सरकार द्वारा निर्धारित मिड डे मील का न बनना, निरीक्षण के दौरान शिकायत करने पर बच्चों को प्रधानाध्यापक द्वारा पिटाई करना सहित कई गड़बड़ियां पाई गई इसके बाद इसकी सारि जानकारी महाराजगंज एसडीएम रोचना माधुरी, महाराजगंज BDO डॉ रवि रंजन को सौंपे इसके बाद महाराजगंज एसडीएम रोचन माधुरी और महाराजगंज BDO ने विद्यालय में गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई करने की बात कही।