जिले के भगवानपुरहाट प्रखंड के कृषि विज्ञान केंद्र में उर्वरक अनुज्ञप्ति के लिए 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत समेकित पोषण तत्व प्रबंधन विषय पर पांचवें बैच का प्रशिक्षण शुरू हुआ। केंद्र की वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉक्टर अनुराधा रंजन कुमारी ने दीप जलाकर उद्घाटन करते हुए प्रशिक्षनार्थियो का स्वागत करते हुए भाभी उर्वरक विक्रेताओं को विभिन्न तकनीकी जानकारी लेकर किसानों के बीच फैलाने एवं उन्हें जागरूक करने पर जोर दिया। कृषि अभियांत्रिकी वैज्ञानिक इंजीनियर ने प्रशिक्षण के विषय की रूपरेखा के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि 15 दिनों में कल 44 विषयों पर प्रशिक्षण होगा इसमें केंद्र के एवं देश के विभिन्न हिस्सों से प्रशिक्षक जुड़ेंगे तथा एक दिन शैक्षणिक भ्रमण भी कराया जाएगा।