सिवान जिले के दरौली प्रखंड के दोन बुजुर्ग के पश्चिम टोला वार्ड संख्या 01दोन गुठनी बाईपास रोड पिछले 20 वर्ष पूर्व विधायक फंड से बनने के बाद पूरी तरह जर्जर हो गई थी और इस पर ना प्रशासन का ध्यान जा रहा था और ना ही स्थानीय मुखिया का जिसे परेशान होकर शनिवार को वार्ड सदस्य अली अहमद उर्फ बहारन ने ग्रामीणों से चंदा इकट्ठा कर सड़क निर्माण का कार्य शुरू कराया। वार्ड सदस्य ने बताया कि इस सड़क को लेकर स्थानीय मुखिया से भी कहा गया लेकिन उन्होंने कहा कि इसके लिए फंड नहीं आ रहा है। जिसके बाद दरौली मुखिया लाल बहादुर कुशवाहा, रामा जी भगत, ओमप्रकाश कुशवाहा, अमरजीत भगत, बिध्यासागर भगत, बिकी गोंड, मृत्युंजय कुमार कुशवाह, सहित 11 सदस्यीय टीम की सहमति से गणमान्य लोगों से चंदा वसुली कर के सड़क भराई एवं निर्माण कार्य कराया जा रहा है।