झारखण्ड राज्य के चतरा जिला के पिपरवार से राजकुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की, इन्होने दिनांक 25/01/2023 को मोबाइल वाणी पर एक समस्या रिकॉर्ड करवाया था। जिसमे उन्होंने बताया था की पिपरवार इलाके के ग्रामीण और कोल मजदूर धूल से परेशान थे, सड़क पर पानी का छिड़काव नहीं किया जा रहा था । जिसके बाद मोबाइल वाणी के संवाददाता राजकुमार ने इस खबर को सम्बंधित इंजीनियर और एसोसिएट को शेयर किया। सम्बंधित अधिकारी के द्वारा मामले को संज्ञान में लिया गया है और नियमित रूप से अब वहा पानी का छिड़काव किया जा रहा है । समस्या का समाधान होने से ग्रामीण बहुत खुश है और मोबाइल वाणी को धन्यवाद दे रहे है।

समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त अबु इमरान द्वारा जनता दरबार के माध्यम से समस्याओं को लेकर मिलने आए आमजनों की समस्याएं सुनी गई। उक्त जनता दरबार में सिमरिया प्रखंड के बानासाड़ी पंचायत के रहने वाले जनता ने बताया कि ग्राम कुट्टी में लगभग 80 % आदिवासी परिवार रहते हैं। इस ग्राम में आंगनवाड़ी केंद्र नहीं है। यहां पर एक प्राथमिक विद्यालय थी। पर वह भी राजकीय प्राथमिकी विद्यालय सिमरिया में मर्ज कर दिया गया। यहां के ग्रामीण आंगनवाड़ी केंद्र नहीं होने के कारण इसका लाभ नहीं ले पा रहे हैं। जिससे गांव के बच्चे को कुपोषण का उपचार नहीं हो पा रहा है और ना ही शिक्षा मिल पा रही है। इसपर उपायुक्त ने आवेदन का अवलोकन करते हुए नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कही। वहीं दूसरे मामले में हंटरगंज के रहने वाले सीख समुदाय के लोगों ने उपायुक्त से मिल आवेदन के माध्यम से डुमरिकला में हो रहे समुदाय भवन निर्माण कार्य को लेकर जांच कराने हेतु अनुरोध किया। इसपर उपायुक्त ने अस्वस्त करते हुए कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी। उपायुक्त ने एक एक कर मिलने आए सभी आमजनों के समस्याओं से जुड़े आवेदनों का अवलोकन कर जल्द से जल्द मामले का निष्पादन करने का भरोसा आमजनों को दिया। ज्ञात हो कि सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को पूर्वाह्न 11:30 बजे से 01:00 बजे अपराह्न तक समाहरणालय में उपायुक्त द्वारा जनता दरबार के माध्यम से आम जनों की समस्याएं सुन उनका निराकरण किया जाता है।

समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में डीसी के निर्देशानुसार डीडीसी उत्कर्ष गुप्ता द्वारा जनता दरबार के माध्यम से समस्याओं को लेकर मिलने आए आमजनों की समस्याएं सुनी गई। उक्त जनता दरबार में मुख्य रूप से भूमि विवाद, राशन कार्ड, अबुआ आवास, से संबंधित  समेत अन्य मामले शामिल है।उप विकास आयुक्त ने एक एक कर मिलने आए सभी आमजनों के समस्याओं से जुड़े आवेदनों का अवलोकन कर जल्द से जल्द मामले का निष्पादन करने का भरोसा आमजनों को दिया। ज्ञात हो कि सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को पूर्वाह्न 11:30 बजे से 01:00 बजे अपराह्न तक समाहरणालय में डीसी द्वारा जनता दरबार के माध्यम से आम जनों की समस्याएं सुन उनका निराकरण किया जाता है।

झारखण्ड राज्य के चतरा ज़िला से राज कुमार ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि टंडवा प्रखंड के पिपरवार क्षेत्र के सपही नदी में वाहनों की सफाई की जाती थी और इसी नदी का दूषित पानी ग्रामीण लोगों , कार्यरत मज़दूरों तक सप्लाई किया जाता थी। लोग गन्दा पानी का इस्तेमाल कर बीमार पड़ रहे थे। मोबाइल वाणी संवाददाता राज कुमार ने दिनांक 14 जनवरी 2024 को 'मैनेजमेंट की लापरवाही से दूषित पानी पीने को मज़बूर कामगार और ग्रामीण' शीर्षक से एक ख़बर चतरा मोबाइल वाणी में प्रसारित किया और इसे सीसीएल के सिक्योरिटी अधिकारी और जीएम के साथ साझा किया गया। जिसका यह असर हुआ कि अब जीएम और सिक्योरिटी अधिकारी द्वारा नदी के दोनों छोर को जेसीबी मशीन द्वारा खुदवाकर वाहनों का नदी में प्रवेश को रोक दिया गया है। अब नदी में कोई भी वाहन का प्रवेश नहीं हो पा रहा है। लोगों को अब स्वच्छ पानी पीने के लिए मिल रहा है।

चतरा समाहरणालय के सभा कक्ष में उपायुक्त अबु इमरान के निर्देशानुसार डी.आर.डी.ए निदेशक अरुण कुमार एक्का द्वारा जनता दरबार के माध्यम से समस्याओं को लेकर मिलने आए आमजनों की समस्याएं सुनी गई। जनता दरबार में मुख्य रूप से भूमि विवाद, राशन कार्ड, अबुआ आवास, से संबंधित  समेत अन्य मामले शामिल है।डी.आर.डी.ए निदेशक ने एक एक कर मिलने आए सभी आमजनों के समस्याओं से जुड़े आवेदन का अवलोकन कर जल्द से जल्द मामले का निष्पादन करने का भरोसा आमजनों को दिया। ज्ञात हो कि सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को पूर्वाह्न 11:30 बजे से 01:00 बजे अपराह्न तक समाहरणालय में उपायुक्त द्वारा जनता दरबार के माध्यम से आम जनों की समस्याएं सुन उनका निराकरण किया जाता है।

उपायुक्त अबु इमरान के निर्देशानुसार जिला आपूर्ति पदाधिकारी मानिंदर भगत द्वारा जनता दरबार के माध्यम से समस्याओं को लेकर मिलने आए आमजनों की समस्याएं सुनी गई। उक्त जनता दरबार में मुख्य रूप से भूमि विवाद, अबुआ आवास, स्वास्थ्य, बृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन, राशन कार्ड,समुदाय भवन बनवाने समेत अन्य मामले शामिल थे।

झारखण्ड राज्य के छात्र जिला के कान्हाचट्टी प्रखंड से अशोक अनंत मोबाइल वाणी के मध्यमं से बता रहे इन्होने 22 दिसंबर 2023 को खबर प्रसित कर बताया था, की कान्हाचट्टी प्रखंड के शराब दुकान मे मनमानी तरीके से मूल्य वसूला जा रहा था , समस्या को देखते हुए अशोक ने खबर प्रसित कर इसे अपकारी विभाग के अधिकारियों को फॉरवर्ड कर इसकी सूचना भेजी थी। जिसपर त्वरित कार्रवाई हुई और दुकान मे प्रिंट चार्ट लगाया गया और प्रिंट मूल्य पर शराब मिल रहा है।

समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त अबु इमरान ने जनता दरबार के माध्यम से समस्याओं को लेकर मिलने आए आमजनों की समस्याएं सुनी।उक्त जनता दरबार में मुख्य रूप से भूमि विवाद, अस्पताल, आवास, मनरेगा, भू अर्जन, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से संबंधित समेत अन्य मामले शामिल है।

हंटरगंज किसान भवन में बुधवार को बैंक ऑफ़ इंडिया के सौजन्य से लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस मौके पल ऋण वसूली विभाग हजारीबाग के मुख्य प्रबंधक भारद्वाज, संजय कुमार सिंह, बैंक ऑफ़ इंडिया जोनल चीफ अरुण कुमार केसरी,स्थाई लोक अदालत अध्यक्ष प्रदीप कुमार,संजय कुमार सिन्हा, हंटरगंजबैंक ऑफ़ इंडिया के शाखा प्रबंधक अजय कुमार यादव सहित प्रखंड के सभी बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक, मिनी ब्रांच के संचालक चंदन कुमार तथा प्रखंड कर्मी मुकेश कुमार यादव , उमेश यादव,विक्की कुमार उपस्थित थे। स्थाई लोक अदालत में बैंक के दर्जनों एनपीए खाता का समझौता किया गया। मौके पर बैंक आफ इंडिया हंटरगंज जोरी एवं दंतार के बैंक द्वारा ग्राहकों के बकाया ऋण के तहत समझौता में प्रखंड कार्यालय पीएलवी कुमार विवेक रंजन एवं सरयु यादव के द्वारा सहयोग कराया गया।

झारखण्ड राज्य के चतरा ज़िला से राजकुमार सिंह, मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि इन्होने दिनांक 30 नवंबर 2023 को मोबाइल वाणी में छोटू सिंह का साक्षात्कार लेकर एक ख़बर प्रसारित किया था। जिसमे छोटू सिंह ने बताया था कि सरकारी बाबुओं की लापरवाही से उनके पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बन रहा था ।छह माह से वो भागदौड़ कर रहे थे पर समस्या का समाधान नहीं हो रहा था। बार बार बीडीओ कहते थे कि डिजिटल सिग्नेचर नहीं है। मोबाइल वाणी में ख़बर प्रसारित कर राजकुमार ने बीडीओ ,डीडीसी ,सीओ तथा अन्य अधिकारियों के साथ इस समस्या को साझा किया गया। जिसका यह असर देखने को मिला कि अब छोटू सिंह के पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र बन गया है। छोटू सिंह से बात करने पर वो अपने पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र बन जाने के सम्बन्ध में मोबाइल वाणी को धन्यवाद कह रहे है।