ग्रामीणों ने किया सड़क जाम,दो घण्टे तक चली हाई वोल्टेज ड्रामा अंचला अधिकारी धर्मेंद्र कुमार दुब्बे के सुजभुझ से हटाया गया जाम इलाज के लिए सीओ धर्मेंद्र कुमार और थाना प्रभारी चन्दन कुमार ने किया सहयोग सीओ धर्मेंद्र कुमार ने दिया आश्वासन भुक्तभोगिओ को अधिक से अधिक मिलेगा लाभ ग्रामीणों के मांग पर डाड़ी स्कूल चौक पर फाइवर ठोकर लगाई जाएगी- जामकर्ताओं के मांग पर नो इंट्री में कतई नहीं चलेगी कोयला वाहन- धर्मेंद्र कुमार टक्कर मार JH02AZ2041 हाईवा फरार, धनगड़ा में ट्रांसफॉर्मर में मारी टक्कर सिमरिया : थाना क्षेत्र के डाड़ी स्कूल चौक पर सड़क किनारे अंडा बेच रहे ठेला दुकानदार कुलदीप महतो और सब्जी बिक्रेता विजय महतो उर्फ छोटी को तेज रफ्तार JH02AZ2041 ने जोरदार टक्कर मारा जिससे ठेला चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया है। वहीं ठेला चकनाचूर हो गया है। साथ हीं सब्जी बिक्रेता की सब्जी चकनाचूर हो गया। उक्त हाईवा डाड़ी स्कूल में जोरदार टक्कर मारते हुए धन गड़ा में सड़क किनारे लगी ट्रांसफार्मर में टक्कर मार दिया जिससे वहां आग के गोले निकलने लगा। इस तरह घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने रात्रि 9 बजे सड़क को जाम कर दिया ।साथ हीं उक्त हाईवा पर करवाई के साथ मुआवजे की मांग करने लगे। मामले की जानकारी मिलते हीं घटना स्थल पर इस्पेक्टर उमेश राम, थाना प्रभारी चन्दन कुमार पहुंच गए। जहां ग्रामीणों का दंश झेलना पड़ा इस तरह यह जाम लगभग दो घण्टे लगा रहा ।अंत में अंचलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के पहुंचने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया गया। और घटना में घायल कुलदीप महतो को इलाज के लिए त्वरित आर्थिक सहयोग सीओ धर्मेंद्र कुमार, थाना प्रभारी चन्दन कुमार और मुखिया पति गोपाल महतो ने किया।इस तरह अंचला अधिकारी के सूझबूझ से जाम को हटाया गया। जामकर्ताओं ने मांग किया है कि डाड़ी स्कूल चौक होने के कारण यहां हमेशा भीड़ रहती है। साथ हीं यह चौक चौराहा चौक होने के कारण वाहनों के आवागमन तेज रफ्तार होने से हमेशा दुर्घटना का डर सताते रहता है ।वैसे में फाइवर ठोकर दोनों तरफ होना अनिवार्य है। ग्रामीणों के मांग पर अंचलाधिकारी ने अविलंब एनटीपीसी के सहयोग से ठोकरे लगाने की आश्वासन जाम कर्ताओं को दिया गया। वहीं जाम कर्ताओं ने नोइंट्री के दौरान अंधाधुंध कोयला लोड हाईवा या ट्रक का परिचालन किया जा रहा है। इसे अविलंब बन्द किया जाय अन्यथा हम ग्रामीण सड़क पर आकर इसका विरोध करेंगे। ग्रामीणों के शिकायत पर अंचलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि आप लोग सहयोग करें तो आगे से नो इंट्री के दौरान एक भी कोयला वाहन नहीं चलेगी। अगर कोई वाहन बाजबरन जाता दिखाई दे तो लोकेशन सहित फोटो खींच हमें अविलंब भेजे उस पर कार्रवाई एसडीओ सन्नी राज के नेतृत्व में कई जाएगी। साथ हीं घायल को इलाज एवं उसका आर्थिक नुकशान का क्षतिपूर्ति कराने के लिए उक्त हाईवा पर सिमरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने की बात अंचलाधिकारी ने की। अंचलाधिकारी के बातों पर सन्तुष्ट होकर लगाए जामकर्ताओं ने लगाए जयकारे। [
गिद्धौर(चतरा): थाना क्षेत्र के पांडेय महुआ में धनेश्वर दांगी के घर समीप शुक्रवार की शाम 7:30 बजे एक अनियंत्रित बाइक चालक ने वृद्ध को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में ग्रामीण व परिजनों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल चतरा ले जाया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया गया। हजारीबाग में इलाज के दौरान वृद्ध की मौत हो गई। मृतक पांडेयमहुआ के महादेव पासवान (60) बताया जा रहा है। इधर टक्कर मारने वाला बाइक चालक का भी पहचान ग्रामीणों ने कर लीया है।
मुखिया ने परिवार को किया आर्थिक मदद टंडवा: बीते गुरुवार की देर शाम थाना क्षेत्र के खैल्हा गांव में बिजली तार के मरम्मती कार्य कर रहे बिजली मजदूर की ग्यारह हजार हाई वोल्टेज करंट के चपेट में आने से मौत के बाद बिजली विभाग के द्वारा कोई सुध नहीं लिया गया। घटना के 24 घंटे बाद भी मृतक मजदूर के परिजनो से मिलने के लिए विभाग के न तो कोई पदाधिकारी आए और न ही संबंधित कार्य को कर रहा संवेदक। जिससे परिजनों में विभाग के प्रति आक्रोश है। घटना के मृतक के शव को मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस की टीम ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं मृतक थाना क्षेत्र के कटाही-मिश्रोल गांव निवासी बालदेव महतो के 30 वर्षीय पुत्र चिंतामन महतो के परिजनों से मिलकर स्थानीय मुखिया निलेश ज्ञासेन ने पच्चीस हजार देकर आर्थिक सहयोग किया। बताया गया कि विभाग के द्वारा खैल्हा गांव में गिरे बिजली के तार के मरम्मती का जिम्मा रविद्र सिंह नामक संवेदक के माध्यम से कराया जा रहा था जिसमें मृतक मजदूर के रूप में कार्य कर रहा था। इसी दौरान वह तार जोड़ने के लिए ग्यारह हजार वोल्ट के पोल पर चढ़ा था इसी दौरान करन्ट के चपेट में आने से उसकी मौत हुई। बताया गया कि मृतक घर का अकेला कमाऊ व्यक्ति था,जिसके मौत से परिवार में आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। परिजनों ने विभागीय पदाधिकारियों से आर्थिक सहयोग की मांग की है। [
Transcript Unavailable.
टंडवा: प्रखंड क्षेत्र के लेम्बुआ गांव निवासी सरजू साव के मचान में शुक्रवार की दोपहर अचानक आग लग गई। इस अगलगी की घटना में सरजू के मचान में जानवरों के चारे के लिए रखा गया पुआल जलकर स्वाहा हो गया। हालांकि आग लगने के कारणों का कोई पता नहीं चल पाया। मचान में रखे पुआल के जल जाने से पिड़ित किसान के समक्ष जानवरो के चारे की परिस्थिति उत्पन्न हो गई है। बताया गया कि सरजू के पास आधा दर्जन मवेशी हैं जिनके चारे के लिए उक्त पुआल को रखा था। पिड़ित किसान ने प्रखंड प्रशासन से मूआवजे की मांग की है इसी तरह ताजा तरीन खबरों के लिए सुनते रहिए मोबाइल वाणी धन्यवाद।
Transcript Unavailable.
हंटरगंज प्रतापुर मुख मार्ग स्थित हिरिंग मोड़ के समीप बुधवार को मोटरसाइकिल नियंत्रण होकर बबुल के वृक्ष में टकरा जाने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों के सहयोग से 108 एंबुलेंस से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया ।घायल बलुरी पंचायत के दुंदु गांव निवासी महेंद्र यादव का 25 वर्षीय पुत्र उमेश कुमार एवं राजेंद्र यादव का 14 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार शामिल है ।उमेश कुमार के सर में गंभीर चोट रहने के कारण उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। वही अनिल कुमार के हाथ में गंभीर चोट है। दोनों अपाची मोटरसाइकिल से जबड़ा अपने जीजा राजेश यादव के घर जा रहा था। इसी दौरान मोटरसाइकिल नियंत्रण होकर वृक्ष में टकरा गया और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
Transcript Unavailable.