चतरा जिले के प्रखण्ड कान्हाचट्टी पंचायत बकचुम्मा ग्राम होलमगड़ा निवासी श्री भीम सिंह जी के अग्रज मंझले भाई कृष्णा सिंह जी के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व विधायक जनार्दन पासवान एवं उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर नमन् किये तथा शोक संतप्त परिजन से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त किये।

चतरा डीसी अबु इमरान की पहल पर झारखण्ड सरकार द्वारा हो रहा कायाकल्प। प्राप्त जानकारी के अनुसार 26 दिसम्बर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे आनलाइन उद्घाटन और लगभग तीन करोड़ की लागत से हो रहा है सौंदर्यीकरण कार्य। चतरा इटखोरी मुख्य मार्ग से कुछ ही दूरी पर स्थित भेड़ीफाॅर्म डेम का नाम चतरा के पिकनिक स्पाॅट एवं अन्य कार्यक्रम के रूप मे प्रयुक्त होता रहा है और जिले मे पिकनिक स्पाॅट के लिए यह स्थान अग्रणी रहा है। इसके विकसित होने तथा जिला मुख्यालय से महज 14 किमी की दूरी पर स्थित होने से चतरा जिले के अहम पर्यटन केंद्र के रूप मे विख्यात हो सकता है जिससे जिले मे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। दूसरी ओर दर्शनीय स्थल माँ भद्रकाली मंदिर ईटखोरी मार्ग मे होने से दर्शनार्थ हेतू आनेवाले दर्शनार्थियों के लिए भी पर्यटन के हिसाब से यह सुविधाजनक हो सकता है। यहाँ बदलाव अथवा कार्य की बात की जाए तो प्रवेश मार्ग पर आकर्षक तोरण द्वार,आकर्षक पार्क तथा डेम के चारों ओर पथ का निर्माण,विश्रामागार,सुंदर व भव्य चित्रांकन,रंग रोगन का काम किया गया है और अंतिम रूप देने को लेकर अभी भी कार्य जारी है।

लगातार मिल रही सूचना के आधार पर हंटरगंज पुलिस द्वारा हंटरगंज थाना एवं वन विभाग के संयुक्त रूप से चलाए गए विशेष अभियान में ग्राम लुटा के नकटईया जंंगल मे करीब एक एकड मे लगे अवैध पोस्ता की खेती एवं ग्राम फटा में बहेेरवातरी जंगल मे लगे लगभग ढाई एकड वन भूमि मे लगभग एक एकड़ में अवैध रूप से लगाए गए अफीम की फसल को विनष्ट किया गया। पुलिस प्रसाशन ने अवैध रूप से अफीम की खेती कर रहे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की बात कही है साथ हीं खेती करने वाले आम जनता से स्वतः फसल नष्ट करने अथवा जेल जाने के लिए तैयार रहने की बात की है। इस छापामारी दल मे पु.अ.नि.सनोज कुमार चौधरी,महातम सिंह,वन रक्षी अमित रंजन एवं थाना सशस्त्र बल के जवान शामिल रहे।

हंटरगंज प्रखंड अंतर्गत कटैया पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम सोमवार को संपन्न हुआ। जिला परिषद अध्यक्ष ममता देवी,अंचल अधिकारी अरुण कुमार मुंडा,प्रखण्ड विकास पदाधिकारी निखिल कुमार कमान कच्छप व डुमरी कला मुखिया प्रतिनिधि समरेश सिंह, मुखिया खूंटीकेवाल खुर्द ब्रज किशोर सिंह, तरवागड़ा मुखिया दिलीप कुमार दास,कटैया पंचायत के मुखिया नरेश प्रसाद के साथ अन्य सभी जनप्रतिनिधि व अधिकारीओं ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत किया। इसके तहत अनेकों विभाग ने स्टॉल लगाए। जहां अबुआ आवास को लेकर ग्रामीणों में उत्साह देखा गया।और लगभग हजार आवेदन जमा कीए। सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ लेने की ख्याल से भी लोगों में उत्साह देखा गया।जहां बिरधा पेंशन, विधवा पेंशन के, खाद्य आपूर्ति, केसीसी के साथ जेएसएलपीएस जमा करने को लेकर भीड़ देखी गई।बाल विकास परियोजना,आधार शुद्धिकरण के लिए एवं मनरेगा जॉब कार्ड, विभाग में पेयजल स्वास्थ्य विभाग राज्शव विभाग भी उपस्थित थे। मौके पर मुखिया नरेश प्रसाद,उप मुखिया विकास पाण्डेय, पंचायत स्वयंसेवक संतोष गुप्ता,प्रवीण कुमार शर्मा ,वार्ड सदस्य एवं शिवशंकर यादव,शंंकर साव,अशोक साव,पूर्व जिप सदस्य जितेन्द्र रजक सहित अन्य अधिकारी एवं सैकड़ो ग्रामीण जनता उपस्थित थे।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.