हंटरगंज थाना क्षेत्र के पंचायत डाहा के ग्राम ढेबो में जानवरों के द्वारा सेम की लत खा जाने को लेकर दो पक्षो में लाठी डंडे से जम कर हुई मार पीट।मार पीट में दोनो पक्षों के तरफ से लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायल में एक पक्ष नरेश यादव एवं उनकी पत्नी मुनिया देवी वहीं दूसरे पक्ष से राजकुमार यादव एवं इनकी पत्नी प्रीति देवी 25 वर्षीय बताई जा रही है। स्थानीय पुलिस के द्वारा सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार किया गया।प्रथम पक्ष के नरेश यादव के सर पर गंभीर चोट होने के कारण एवं दूसरे पक्ष की प्रीति देवी के नाक टूट जाने के कारण दोनों को बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया गया है। वही प्रथम पक्ष की मुनिया देवी के द्वारा बताया गया की हमारे जानवर के द्वारा दूसरे पक्ष के राजकुमार यादव का लत खा गया था इसी को लेकर वह सब हमारे घर पर लाठी डंडे से लैस होकर पहुंचे और हम लोग को मार पीट कर घायल कर दिया वहीं दूसरे पक्ष के राजकुमार यादव के द्वारा बताया गया की हमारी पत्नी के द्वारा सेम का लत खा जाने की शिकायत लेकर उसके घर पर गई थी इसी दौरान सभी ने मिलकर हमारी पत्नी के साथ जमकर मारपीट किया। जिस से हमारी पत्नी बुरी तरह घायल हो गई वही दोनों पक्षों के द्वारा थाना में मारपीट को लेकर लिखित आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
टंडवा प्रखण्ड के डकरा वीआईपी गेस्ट हाउस में शहीद शेख भिखारी और शहीद टिकैत उरांव की शहादत दिवस मनाने को लेकर कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष साबीर अंसारी की अध्यक्षता में एक बैठक आहुत की गई। बैठक का संचालन तौहीद अंसारी के द्वारा किया गया। बैठक में मुख्य रूप से मोर्चा अध्यक्ष इकबाल हुसैन व पूर्व जिला परिषद सदस्य अब्दुल्लाह अंसारी ने कहा कि शहीद शेख भिखारी व शहीद टिकैत उरांव झारखंड के वीर सपूतों में से एक थे। जिनकी शहादत की गाथा जितनी भी कि जाए कम है। बैठक में निर्णय लिया गया की 8जनवरी को खलारी बैंक चौंक मोहर्रम मेला टांड़ में शहीद शेख भिखारी दिवस मनाया जाय।बैठक में मुख्य रूप से जफरूद्दीन अंसारी,सलामत अंसारी,जेया आलम,जैनुल अबेदीन, जयप्रकाश महाराज,मोहम्मद जुल्फान, इकबाल अंसारी, मोहम्मद मोबीन, मोहम्मद अख्तर, मोहम्मद चांद,अय्युब रजा सहित कई गण मान्य लोग उपस्थित थे।
चतरा सदर थाना क्षेत्र के छठ तालाब निवासी संतोष राम (42 साल) पिछले 18 दिसंबर से लापता हैं। संतोष राम दीभा मोहल्ला के निवासी है। जो बिगहु राणा के साथ हैदराबाद के लिए निकले थे। लेकिन संतोष राम का अब तक कोई अता पता नहीं है। फोन से बात करने पर बिगहु राणा के द्वारा टाल मटोल किया जा रहा है। ऐसे में संतोष राम के परिजन काफी परेशान हैं। परिजन का कहना है कि काम करने को लेकर दिभा मोहल्ला के बिगहु राणा अपने साथ हैदराबाद ले गए थे। लेकिन अब उनसे बात करने पर जानकारी नहीं दिया जा रहा है। मामले को लेकर संतोष राम की पत्नी संगीता देवी ने सदर थाना में संतोष राम का गुमसुदगी का मामला दर्ज कराया है। पुलिस इसकी छान बिन कर रही है।
Transcript Unavailable.
फुटबॉल मैच का किया उदघाटन
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
गिद्धौर प्रखंड में तिल की सौंधी खुशबू से महक रही बाजार, लोगों में देखा जा रहा है तिलकुट की खरीदारी का उत्साह
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटि के महासचिव एवं नवनियुक्त झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर से महिला कांग्रेस की झारखंड प्रदेश अध्यक्ष गुंजन कुमारी सिंह ने दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में औपचारिक मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने झारखंड प्रभारी को बुके एवं शॉल देकर स्वागत करते हुए नवर्ष की बधाई दी। इस मुलाकात के दौरान संगठन को मजबूत बनाने और झारखंड की राजनीति पर चर्चा की। इस दौरान प्रभारी ने कहा कि बहुत ही जल्द मेरा झारखंड दौरा होगा। राज्य के सभी कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कांग्रेसजनों से विस्तार पूर्वक संगठन के मामले में विचार-विमर्श करूंगा।