ग्रामीणों ने किया सड़क जाम,दो घण्टे तक चली हाई वोल्टेज ड्रामा अंचला अधिकारी धर्मेंद्र कुमार दुब्बे के सुजभुझ से हटाया गया जाम इलाज के लिए सीओ धर्मेंद्र कुमार और थाना प्रभारी चन्दन कुमार ने किया सहयोग सीओ धर्मेंद्र कुमार ने दिया आश्वासन भुक्तभोगिओ को अधिक से अधिक मिलेगा लाभ ग्रामीणों के मांग पर डाड़ी स्कूल चौक पर फाइवर ठोकर लगाई जाएगी- जामकर्ताओं के मांग पर नो इंट्री में कतई नहीं चलेगी कोयला वाहन- धर्मेंद्र कुमार टक्कर मार JH02AZ2041 हाईवा फरार, धनगड़ा में ट्रांसफॉर्मर में मारी टक्कर सिमरिया : थाना क्षेत्र के डाड़ी स्कूल चौक पर सड़क किनारे अंडा बेच रहे ठेला दुकानदार कुलदीप महतो और सब्जी बिक्रेता विजय महतो उर्फ छोटी को तेज रफ्तार JH02AZ2041 ने जोरदार टक्कर मारा जिससे ठेला चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया है। वहीं ठेला चकनाचूर हो गया है। साथ हीं सब्जी बिक्रेता की सब्जी चकनाचूर हो गया। उक्त हाईवा डाड़ी स्कूल में जोरदार टक्कर मारते हुए धन गड़ा में सड़क किनारे लगी ट्रांसफार्मर में टक्कर मार दिया जिससे वहां आग के गोले निकलने लगा। इस तरह घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने रात्रि 9 बजे सड़क को जाम कर दिया ।साथ हीं उक्त हाईवा पर करवाई के साथ मुआवजे की मांग करने लगे। मामले की जानकारी मिलते हीं घटना स्थल पर इस्पेक्टर उमेश राम, थाना प्रभारी चन्दन कुमार पहुंच गए। जहां ग्रामीणों का दंश झेलना पड़ा इस तरह यह जाम लगभग दो घण्टे लगा रहा ।अंत में अंचलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के पहुंचने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया गया। और घटना में घायल कुलदीप महतो को इलाज के लिए त्वरित आर्थिक सहयोग सीओ धर्मेंद्र कुमार, थाना प्रभारी चन्दन कुमार और मुखिया पति गोपाल महतो ने किया।इस तरह अंचला अधिकारी के सूझबूझ से जाम को हटाया गया। जामकर्ताओं ने मांग किया है कि डाड़ी स्कूल चौक होने के कारण यहां हमेशा भीड़ रहती है। साथ हीं यह चौक चौराहा चौक होने के कारण वाहनों के आवागमन तेज रफ्तार होने से हमेशा दुर्घटना का डर सताते रहता है ।वैसे में फाइवर ठोकर दोनों तरफ होना अनिवार्य है। ग्रामीणों के मांग पर अंचलाधिकारी ने अविलंब एनटीपीसी के सहयोग से ठोकरे लगाने की आश्वासन जाम कर्ताओं को दिया गया। वहीं जाम कर्ताओं ने नोइंट्री के दौरान अंधाधुंध कोयला लोड हाईवा या ट्रक का परिचालन किया जा रहा है। इसे अविलंब बन्द किया जाय अन्यथा हम ग्रामीण सड़क पर आकर इसका विरोध करेंगे। ग्रामीणों के शिकायत पर अंचलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि आप लोग सहयोग करें तो आगे से नो इंट्री के दौरान एक भी कोयला वाहन नहीं चलेगी। अगर कोई वाहन बाजबरन जाता दिखाई दे तो लोकेशन सहित फोटो खींच हमें अविलंब भेजे उस पर कार्रवाई एसडीओ सन्नी राज के नेतृत्व में कई जाएगी। साथ हीं घायल को इलाज एवं उसका आर्थिक नुकशान का क्षतिपूर्ति कराने के लिए उक्त हाईवा पर सिमरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने की बात अंचलाधिकारी ने की। अंचलाधिकारी के बातों पर सन्तुष्ट होकर लगाए जामकर्ताओं ने लगाए जयकारे। [

दुकान तो सजी पर ग्राहक नदारद, होली का रंग हुआ बेरंग मनरेगा योजना के लाभुकों को हुई फजीहत,कर्ज बढ़ा चतरा/स : जिले एवं सभी प्रखण्डों मेंमनरेगा योजना में केंद्र सरकार से मिलने वाला राशि जिले व प्रखण्ड में नहीं आने से मजदूरों से लेकर लाभुकों के बीच निराशा छाई हुई है। साथ हीं कर्ज का बोझ लाभुकों के बीच बढ़ा हुआ है। इधर होली त्योहार होने के कारण आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं। जिससे होली का रंग फीका पड़ गया है। साथ हीं परिवारों में होली का उत्साह छोड़ निराशा छाई हुई है। वहीं होली पर्व को लेकर चौक चौराहे पर एक से बढ़ कर एक होली सामग्री तो ठेले खोमचे में लगाया तो जरूर गया है। परंतु ग्राहक के आस में उक्त दुकानदार मायूस नजर आ रहे हैं। जानकारी के अनुशार राज्य सरकार द्वारा मनरेगा योजना में दी जाने वाली राशि मनरेगा लाभ्यर्थियों को मिल गया गया है किंतु केंद्र सरकार द्वारा राज्य में राशि नहीं भेजने के कारण मनरेगा योजना लाभार्थियों को राशि नहीं मिली है। जिसका नतीजा है कि इस वर्ष होली का रंग बेरंग होता नजर आ रहा है। और लोगों में मायूसी है। हालांकि केंद्र सरकार को होली जैसे महा पर्व को ख्याल रखते हुए राशि भेजना चाहिए किन्तु ऐसा नहीं होना यह एक बड़ी सवाल । केंद्र सरकार को गरीब असहाय और मनरेगा मजदूरों तथा लाभुकों के प्रति कोई ख्याल नहीं होना साफ नजर आता है।आखिर जिम्मेवार कौन।

चतरा के जोरी थाना पुलिस ने अफीम तस्करों के विरुद्ध की बड़ी कार्रवाई। डेढ़ करोड़ के लगभग 25 किलो गीला अफीम के साथ तस्कर को गिरफ्तार करने की सूचना।

* झारखंड की चतरा, धनबाद व दुमका लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गयी. चतरा से जहां कालीचरण सिंह को टिकट दिया गया है, वहीं धनबाद लोकसभा सीट से बीजेपी ने ढुलू महतो को अपना प्रत्याशी बनाया है. सीता सोरेन को दुमका से उम्मीदवार बनाया गया है. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी ने इससे पहले अन्य प्रत्याशियों की घोषणा कर दी थी. : चतरा लोकसभा भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह कल माँ भद्रकाली मंदिर इटखोरी में पूजा अर्चना करेंगे:भाजपा चतरा :भारतीय जनता पार्टी चतरा लोक सभा प्रत्याशी कालीचरण सिंह कल दिनांक 25 मार्च को सुबह 10:00 बजे माता भद्रकाली मंदिर इटखोरी में पूजा अर्चना कर चुनावी कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे/..... पूजा अर्चना के बाद भाजपा चतरा जिला कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगेइसकी जानकारी देते हुए जिला महामंत्री मिथलेश गुप्ता ने भारतीय जनता पार्टी चतरा जिला परिवार से आग्रह किया कि पूजा अर्चना कार्यक्रम में शामिल होने का कष्ट करेI इसके बाद भाजपा चतरा जिला कार्यालय की बैठक में शामिल होंगे। [

गिद्धौर(चतरा): थाना क्षेत्र के पांडेय महुआ में धनेश्वर दांगी के घर समीप शुक्रवार की शाम 7:30 बजे एक अनियंत्रित बाइक चालक ने वृद्ध को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में ग्रामीण व परिजनों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल चतरा ले जाया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया गया। हजारीबाग में इलाज के दौरान वृद्ध की मौत हो गई। मृतक पांडेयमहुआ के महादेव पासवान (60) बताया जा रहा है। इधर टक्कर मारने वाला बाइक चालक का भी पहचान ग्रामीणों ने कर लीया है।

गिद्धौर(चतरा): रंगों का त्योहार होली की उमंग की परवान लोगों पर चढ़ने लगी है। शनिवार को प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में जमकर गुलाल व अबीर उड़ाए गए। वही एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की अग्रिम बधाई दिया।दूसरी तरफ विद्यालय व कोचिंग संस्थान के बच्चों ने भी शनिवार को जमकर होली खेली। होली मिलन समारोह में लोगों ने जमकर फाग गाए। वही डीजे के धुन पर ठुमके भी लगाए। बताया गया कि रविवार की देर रात होलिका दहन किया जाएगा। जिसकी तैयारी में ग्रामीण जुट गए हैं। [

गिद्धौर(चतरा): प्रखंड कार्यालय के सभागार में पंचायती राज जिला परियोजना प्रबंधक सुनील कुमार सिंह ने पंचायत सचिव व प्रज्ञा केंद्र संचालकों के साथ शनिवार को बैठक किया।बैठक में उपस्थित पंचायत सचिव को पंचायत में सुदृढ़ीकरण कार्य नही होने को लेकर जमकर फटकार लगाया।उन्होंने कहा कि सभी पंचायत भवन में सुदृढ़ीकरण में रात्रि प्रहरी रखना,सफाई कर्मी रखना तथा बिजली कनेक्शन, रंग रोगन, पर्दा ,शौचालय कार्य किया जाना है।वही प्रज्ञा केंद्र संचालकों को पंचायत में ही सुबह 10:00 बजे से 5:00 बजे तक रहकर कार्य करने का निर्देश दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रज्ञा केंद्र जिसके नाम से संचालित हैं,वही प्रज्ञा केंद्र का संचालन करेंगे। बैठक में पंचायत सचिव दिगंबर पांडेय,उज्जवल सिंह, चितरंजन शर्मा, 15 में वित्त के शेखर कुमार समेत प्रज्ञा केंद्र के संचालक उपस्थित थे।

फुटकल की चटनी बनाने की विधि बताने जा रही हूँ। यह झारखण्ड के जंगलो में पाया जाना वाला एक पेड़ है जिसकी कोपल पत्तियां जब तक नहीं खिलती है तब तक इसका इस्तेमाल खाने के विभिन्न रूपों में होता है देखने में यह एक कोपालनुमा दीखता है। इसमें विटामिन सी पाया जाता है। फुटकल -100 ग्राम लहसुन की कलियाँ - 6-7 हरी मिर्च -3 सरसो तेल -एक चम्मच नमक -स्वादानुसार  बनाने की विधि - सबसे पहले फुटकल को अच्छी तरह से धो कर साफ़ कर लेंगे उसके बाद उसकी आगे की और पीछे के पार्ट जो डंढ़लनुमा रहती है उसको को कट  निकाल देंगे। अब इसे एक बर्तन में तीन बड़े कप  से पानी डाला कर आँच पर रख देंगे अब इसमें सारे फटकल को दाल कर 10 से 15 मिनट तक उबालेंगे। जब इसमें उबाल आ जय तब इसे ठंडा करेंगे और इसे पानी से निकाल कर छान लेंगे और थोड़ी देर के लिए ठंडा होने देंगे ,जब ये ठंडा हो जाय उसके बाद मिक्सी या सिलबट्टे पर इसमें नमक,हरी मिर्च ,लहसुन की कलियाँ के साथ पीस लेंगे।चटनी को महीन पिसेंगे तभी चटनी खाने में अच्छी लगेगी।पीस कर इसे एक कटोरे या किसी भी बर्तन में निकल लेंगे और इसमें एक चम्मच सरसो तेल कच्चा डाल कर मिला लेंगे ,लो फुटकल की चटनी तैयार हो गयी। आपको बताना छाएंगे की ये बहुत ही स्वास्थ्यवर्धक है और इसमें विटामिन सी पाया जाता है और ये पेट को ठंडक प्रदान करता है। 

शिक्षा विभाग के हंटरगंज प्रखंड साधन सेवी (बीआरपी) सच्चिदानंद सिंह को दस हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार। नव सृजित प्राथमिक विद्यालय सोखा की सहायक शिक्षिका सह सचिव रीता कुमारी से ले रहे थे घुस। एसीबी हजारीबाग की टीम ने जाल बिछाकर किया गिरफ्तार। हंटरगंज इलाके से हुई बीआरपी की गिरफ्तारी। गिरफ्तार बीआरपी को अपने साथ हजारीबाग ले गई एसीबी की टीम। बीईओ के निर्देश पर बीआरपी ने नव सृजित प्राथमिक विद्यालय का किया था जांच। जांच रिपोर्ट मैनेज करने के नाम पर मांगा था दस हजार रुपया घुस। हंटरगंज थाना क्षेत्र के नावाडीह पांडेयपुरा गांव के रहने वाले हैं गिरफ्तार बीआरपी। एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई से शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप।

जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला के द्वारा बीपी की दवा समझ कीटनाशक दवा खाने का मामला सामने आया है। बुजुर्ग महिला के द्वारा कीटनाशक दवा के खाने के बाद परिजनों सहित स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना में मृतक महिला की पहचान गिद्ध और मुख्य चौक निवासी हेमंती देवी के रूप में की गई। बताया गया कि बुजुर्ग महिला मानसिक रूप से कमजोर थी। परिजनों ने बताया कि जिस दौरान बुजुर्ग महिला ने कीटनाशक दवा खाई उसे दौरान परिवार के लोग घर पर नहीं थे जिसके कारण बुजुर्ग महिला कीटनाशक दवा को बीपी की दवा समझकर खा लिया। घटना के बाद महिला के शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया।