*योग शिविर :-- *14 मार्च 2024* *स्थान :-- *हंटरगंज हाई स्कूल के मैदान*! *समय* :-- *सुबह 06 बजे*! *विशेष:--रोगानुसार योगाभ्यास , आसन , प्राणायाम ,पंचकर्म , ष्ठकर्म, प्राकृतिक चिकित्सा , मर्म चिकित्सा की जानकारी अनुभवी योग शिक्षकों द्वारा दी जाएगी। करें योग , रहें निरोग तीन तीन बार आयरन मैन पुरस्कार विजेता वह भी साउथ अफ्रीका , मलेशिया एवम अमेरिका जैसे देशों में (अनिवार्य लक्ष्य 17 घंटे के अंदर समुद्र में 4 km की तैराकी , 180 km की साइकलिंग , तथा 42 km की दौड़ एक साथ को पार कर मात्र 14 घंटे में पूरे करने वाले ) जितने वाले *मार्कोस कमांडो* (26/11 घटना में आतंकी कसाब एवम उसकी टीम से लोहा लेकर स्वयं कई गोलियां खा घायल हो अपने खो चुके फेफड़ा, कान एवम पैर के बाद *योग के बल पर स्वयं को स्थापित करने वाले पूज्य स्वामी रामदेव जी को गुरु मान चुके , पतंजलि के समर्थक एवम प्रचारक , भारत मां के सपूत , महान विभूति आदरणीय प्रवीण तेवतिया जी का योग शिविर! *दिनांक 14 मार्च 2024*को हंटरगंज हाई स्कूल के मैदान में होगा*। *विशेष*:-- अधिक जानकारी के लिए संपर्क सूत्र ..7979094242.