जिला के हंटरगंज प्रखंड के उरैली पंचायत अंतर्गत पंडरीकला गांव के केवाल टोला स्थित भुईयां टोली के एक दर्जन घरो के लोग शुद्ध पेयजल के लिए परेशान है। पानी पीने के लिए जर्जर एवं जीर्णशीर्ण कुएं का सहारा लेना पड़ रहा है ।लगभग एक दर्जन घर के लोग चापाकल के पानी के आस में काफी समय से है। एकमात्र चापाकल पहले से है जो खराब अवस्था में पड़ा हुआ है ।चापाकल से पानी नहीं मिलने के कारण कुएं के पानी से पीना, खाना, स्नान करना तथा अन्य क्रिया क्रम लोग करते हैं ।इस टोले में सभी एक ही जाती दलित यानी भुईया समाज के लोग निवास करते हैं। इस संबंध में लोगों ने पंचायत समिति सदस्य रीता देवी से गुहार लगाकर चापाकल बनवाने के लिए आग्रह किया। जिसके बाद पीएचईडी के कनीय अभियंता राकेश पाल को चापाकल बनाने के लिए सूचना दिया गया।तथा एस आर से नया बोर करनवाने की मांग की । पीएचईडी के कनीय अभियंता ने जल्द ही बनवाने के लिए आश्वासन दिया । हालांकि लोगों का कहना है कि चापाकल बोरिंग से पानी नहीं के बराबर निकलता है ।जिसके कारण चापाकल बार-बार खराब हो जा रहा है। एक दो बाल्टी निकालने के बाद चापाकल से एक बूंद पानी नहीं निकलता है। उरैली पंचायत में नलजल योजना की कार्य भी बहुत धीमी गति से चल रहा है। काफी धीरे कार्य से लोगों में आक्रोश है। सड़क को उखाड़े जाने से वारिस होने पर आवागमन बाधित हो जा रहा है। पंचायत समिति सदस्य रीता देवी ने शुद्ध पेयजल योजना को घर घर तक पहुंचाने की नलजल योजना में गुणवत्ता पूर्ण तथा जल्द से जल्द पुरा करने की मांग है।