झारखण्ड राज्य के चतरा ज़िला के हंटरगंज प्रखंड के करेली बाग़ के ग्राम सर्दम टोला से अशोक भारती ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि खाता संख्या 35 ,प्लॉट संख्या 313 में बोरिंग की जा रही थी। जिसे वन अधिकारियों द्वारा रोका गया। और इसके लिए बीस हज़ार की रिश्वत मांगी गई। बोरिंग कर्मचारी पाँच हजार रुपये दे रहा था लेकिन कहा कि हम पाँच हजार नहीं लेंगे और बोरिंग नहीं होने देंगे । यहां , प्रशासन की मदद से , चार युद्धरत कर्मियों ने मजदूरों को उठाया और उन्हें रेंज कार्यालय ले गए और यहां मौजूद सामान को भी रेंज कार्यालय ले जाया गया ।