चतरा डीसी अबु इमरान की पहल पर झारखण्ड सरकार द्वारा हो रहा कायाकल्प। प्राप्त जानकारी के अनुसार 26 दिसम्बर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे आनलाइन उद्घाटन और लगभग तीन करोड़ की लागत से हो रहा है सौंदर्यीकरण कार्य। चतरा इटखोरी मुख्य मार्ग से कुछ ही दूरी पर स्थित भेड़ीफाॅर्म डेम का नाम चतरा के पिकनिक स्पाॅट एवं अन्य कार्यक्रम के रूप मे प्रयुक्त होता रहा है और जिले मे पिकनिक स्पाॅट के लिए यह स्थान अग्रणी रहा है। इसके विकसित होने तथा जिला मुख्यालय से महज 14 किमी की दूरी पर स्थित होने से चतरा जिले के अहम पर्यटन केंद्र के रूप मे विख्यात हो सकता है जिससे जिले मे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। दूसरी ओर दर्शनीय स्थल माँ भद्रकाली मंदिर ईटखोरी मार्ग मे होने से दर्शनार्थ हेतू आनेवाले दर्शनार्थियों के लिए भी पर्यटन के हिसाब से यह सुविधाजनक हो सकता है। यहाँ बदलाव अथवा कार्य की बात की जाए तो प्रवेश मार्ग पर आकर्षक तोरण द्वार,आकर्षक पार्क तथा डेम के चारों ओर पथ का निर्माण,विश्रामागार,सुंदर व भव्य चित्रांकन,रंग रोगन का काम किया गया है और अंतिम रूप देने को लेकर अभी भी कार्य जारी है।