उत्तरप्रदेश राज्य के चित्रकूट जिले से हमारे एक श्रोता नीरज पटेल ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि दिनांक 11/07/2023 को उनके द्वारा एक ख़राब रिकॉर्ड कराया गया था। खबर में बताया गया था कि एल.आई.सी रोड में पानी भर गया है। सड़क में पानी भर जाने के कारण लोगों को आने-जाने में तकलीफ हो रही है। जिसके बाद नगर पालिका अध्यक्ष नरेन् गुप्ता को इस समस्या से अवगत कराया गया। जिसका असर यह हुआ कि नगरपालिका के द्वारा सड़क मरम्मति का कार्य शुरू कर दिया गया है। जिससे स्थानीय लोगों में ख़ुशी का माहौल है

Chitrkoot

उत्तरप्रदेश राज्य के चित्रकूट जिला के शत्रुधनपुरी से राजेंद्र कुमार पटेल ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि दिनांक 12/07/2023 को उनके द्वारा एक खबर रिकॉर्ड कराया गया था। खबर में बताया गया था कि शत्रुधनपुरी मोहल्ले में ट्रांसफार्मर ख़राब होने के कारण सुबह 5:00 बजे से बिजली नहीं थी, जिसके फल स्वरुप लोगों के घर में पानी की भी दिक्कत हो रही थी। खबर के प्रसारित होने के बाद मोबाइल वाणी संवाददाता राजेंद्र कुमार पटेल के द्वारा विद्युत विभाग के सम्बंधित अधिकारी से संपर्क किया गया और उन्हें शत्रुधनपुरी मोहल्ले की समस्या से अवगत कराया गया। जिसका असर यह हुआ कि अधिकारी से संपर्क करने के कुछ ही घंटे के अंदर विभाग के द्वारा विद्युतकर्मियों को भेज कर मोहल्ले की बिजली को सही करवाया गया