चित्रकूट धाम नागरिक सफाई कर्मी के धर्म परिवर्तन के मामले में जेल में बंद आरोपी की जमानत सत्र न्यायाधीश ने खारिज कर दी है पीड़ित की दादी ने बताया कि आधार व पैन कार्ड में नाती के नाम बदल दिया था आरोपी पूरे परिवार पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहा था जिला शासकीय अधिवक्ता श्याम सुंदर मिश्रा ने बताया कि 15 सितंबर को सीतापुर की रहने वाली केसरिया ने कवि कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके हाथी सफाई कर्मी रंजीत कुमार का धर्म परिवर्तन हो ही निवासी सलमान रजा ने कराया है इसके लिए रंजीत को पैसे का लालच देते हुए बड़ा फुसलाकर उसके नाम बदलकर ऋतिक रजा कर दिए गया