सौर जागरण यात्रा के धर्म नगरी पहुंचने पर रामायण मेला परिषद में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें यात्रा में चल रहे पदाधिकारी ने यात्रा के उद्देश्य को लेकर जानकारी दी यात्रा में कार्यकर्ताओं का जगह-जगह स्वागत किया गया रामायण मेला परिसर में हुए कार्यक्रम में पदाधिकारी ने बताया कि शौर्य जागरण यात्रा का मुख्य दिवस सनातन धर्म की रक्षा करना है युवकों को अपने देश की संस्कृति को जोड़ना यह एक वीरांगना महालक्ष्मी बाई की कर्मभूमि झांसी से चलने वाली यात्रा जो जन्म भूमि काशी तक सौर्य यात्रा जाएगी