उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती जिला से रमज़ान अली की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से नबी रहन से हुई। नबी रहन बताते है कि महिलाओं को पुरुषों के हिसाब से सम्मान मिल रहा है। राशन कार्ड महिला के नाम से बन रहा है। जमीन महिला के नाम से होगा तो इसमें भी छूट है।सरकार द्वारा महिला को अच्छा लाभ मिल रहा है। महिला शिक्षित होगी तो आगे बढ़ेगी और मज़बूत बनेगी।

उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से मोहम्मद आरिफ की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से फुकेल अहमद से हुई। ये कहते है कि महिलाओं को भूमि अधिकार मिलना चाहिए। अगर शादी के बाद महिला के निकट कोई परिस्थिति आती है तो वो भूमि के माध्यम से समस्या का समाधान कर सकती है। महिला को विरासत का हिस्सा बनाना चाहिए

उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से मोहम्मद आरिफ की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सलीम से हुई। सलीम कहते है कि औरतों को आगे बढ़ने के लिए पहले उन्हें मकसद दिया जाना चाहिए । साथ ही भारतीय कानून और शिक्षा दी जानी चाहिए। घर की जिम्मेदारी भी देनी चाहिए ,यही उनके लिए बड़ी कामयाबी होगी ।

उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से रमज़ान अली की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से तौकीर से हुई। तौकीर कहते है कि राशन कार्ड में मुखिया बनाया गया है। जमीन का रजिस्ट्री भी महिला के नाम हो रहा है क्योंकि उसमे कम पैसे लगते है। हर क्षेत्र में महिला बढ़ रही है। नौकरी करने में भी महिला आगे है। महिला शिक्षित होगी तो और आगे बढ़ेगी

उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से रमज़ान अली की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से रौशन से हुई। रौशन कहते है कि महिलाओं को बराबर का सम्मान मिल रहा है। राशन कार्ड में मुखिया बनाया गया है। जमीन का रजिस्ट्री भी महिला के नाम हो रहा है क्योंकि उसमे कम पैसे लगते है। हर क्षेत्र में महिला बढ़ रही है।

उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से रमज़ान अली की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से शाबान अली से हुई। शाबान कहते है कि हर एक विभाग में महिलाओं का हर एक चीज़ में योगदान है। जमीन का रजिस्ट्री भी महिला के नाम हो रहा है क्योंकि उसमे कम पैसे लगते है। राशन भी महिला के नाम से बनता है। हर क्षेत्र में महिला आगे है। अगर महिला शिक्षित होगी तो महिला मज़बूत बनेगी

उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से आशीष कुमार पांडेय ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि न्याय कानून लोगों के हित के लिए बना है और सताए हुए तबका को न्याय दिलाने के लिए बने है लेकिन अभी भारी मात्रा में कानून का दुरूपयोग हो रहा है। महिलाओं के सम्बंधित बने कानून का दुरूपयोग बहुत हो रहा है। लम्बी लड़ाई के बाद भी आम लोगों को न्याय मिलना मुश्किल हो जा रहा है। न्याय पलिका में ऐसी जाँच व्यवस्था बनाना चाहिए जिससे अपराधियों और पीड़ित का जाँच सही रीति से हो पाए

उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से विजय पाल चौधरी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से पुष्पा चौधरी से हुई। ये कहती है कि महिला शिक्षा के क्षेत्र से वंचित हो रही है। महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए स्वरोजगार ,रोजगार के विकल्प लाना चाहिए ताकि उनका अर्थव्यवस्था सुधर सके। महिलाओ को जागरूक करना ज़रूरी है

उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से रमज़ान अली की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से मोहम्मद फरहान से हुई। ये कहते है कि महिलाएँ अभी के समय में बहुत आगे है ।नौकरी में पुरुषों के मुकाबले महिला आगे है। बस्ती ज़िला में भी महिला ही डीएम बनी है। महिला को शिक्षा में और बढ़ना चाहिए

उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से रमज़ान अली की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से मोहम्मद फैज़ान से हुई। ये कहते है कि महिलाओं की आगे बढ़ने की कुंजी शिक्षा है। अगर वो शिक्षित नहीं होगी तो आगे वो उचित व अनुचित बातों को नहीं पहचान पाएंगी