उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से संस्कृति श्रीवास्तव मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती हैं कि क्या आप जानते हैं की कानून की नजरों में बेटा और बेटी दोनों बराबर है। चाहे विरासत हो या प्रॉपर्टी महिला का पूरा हक मिलता है। बस समस्या ये है की कानून तो बोलता है पर हम लोग अक्सर चुप रह जाते हैं। महिलाओं को भूमि अधिकार तब मिलेगा जब घर के लोग खुद आगे आयेंगे। सोच को कागजों तक लाना होगा। बराबरी तब ही होगी जब नाम भी बराबर लिखा जाये
