उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से रमज़ान अली की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से रवि कुमार से हुई। रवि कहते है कि बेटियों को भी जमीन में हक मिलना चाहिए। इससे उनका सम्मान और सुरक्षा बढ़ता है। कई बार बेटियों को पिता की सम्पत्ति में हक नहीं दिया जाता है। शादी के बाद अगर बेटी को जमीन दिया जाता है, तो परिवार में क्लेश उत्पन्न होता है लेकिन अगर उन्हें ससुराल में भी सपोर्ट ना मिले तो वो कहाँ जायेंगी। किसी के घर की बहु किसी की बेटी होती है। वैसे ही किसी की बेटी किसी और घर की बहु। तो ये होना ही चाहिए की बेटियों को जमीन मिले। ताकि उनका सम्मान और सुरक्षा बढ़े। इसके साथ ही वो आगे भी बढ़ेगी