नमस्कार मैं शालिनी श्रीवास्तव , मेरी उम्र पैंतालीस साल है ,मैं बस्ती की रहने वाली हूँ ,और पिन कोड नंबर है 272001.और प्रश्न है की माहवारी अनियमित होने पर क्या - क्या करना चाहिए ? सबसे पहले तो इसका अनियमित होने का मतलब होता है की जब सही समय पर माहवारी नहीं होती है , जल्दी आ जाती है। या किसी - किसी को बहुत देर से होती है। तो उसे कहा जाता है कि माहवारी अनियमित हो रही है। तो कभी - कभी यह खून के कमी के कारण भी होता है। जिसके लिए फोलिक एसिड और आयरन की गोली खाना चाहिए। और ज्यादा दिक्कत होने पर अनियमितता अगर नहीं सही हो रही है तो डॉक्टर से संपर्क करे और सही सलाह ले कर दवाई लेनी चाहिए। धन्यवाद