उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बस्ती से अरविन्द श्रीवास्तव की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से शिल्पी से हुई। शिल्पी यह बताना चाहती है कि वह मोबाइल वाणी के माध्यम से महिला के जमीनी अधिकार से सम्बंधित कार्यक्रम को सुनी और अपने पिता को भी सुनाई। जिसके बाद उनके पिता इस कार्यक्रम से प्रभावित हो कर अपनी तीनों बेटियों को जमीन में हिस्सा दिए है। जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है। वह अपने आप को सशक्त महसूस करती है। उनको यह विश्वास है कि इस कार्यकर्म को सुनकर और भी महिलाएं प्रभावित होंगी । उनके घर में सबको समान अधिकार मिले हुए है। भूमि का अधिकार मिलने से उनको एक स्थाई संपत्ति मिल गई है। जिससे वह अपने घर वालों का ध्यान रख सकती है। संपत्ति मिलने के बाद वह अपना जीवन अच्छे से व्यतीत कर सकती है।