उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बस्ती से मोहम्मद इमरान की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से असूत्यानन्द तिवारी से हुई। असूत्यानन्द तिवारी से यह बताना चाहते है कि उनके क्षेत्र के भूमि निचे हिस्से में है , जिससे अगर वहां भारी बारिश हो जाए तो वह दिसंबर के अंत तक गेहूं के खेती करने में उनको लेट हो जाता है। उनका गेहूं की उपज कम हो जाता है। उनका खेत निचले हिस्से में होने के कारण उनकी फसलें खराब हो जाती है।