उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बस्ती से रमजान अली की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से अनिल चौधरी से हुई। अनिल चौधरी यह बताना चाहते है कि माता - पिता यह नहीं देखते है बेटा जन्म लिया है या बेटी, यहाँ जन्म लेने के बाद पता चलता है कि वही खून, वही पूरी बनावट, वही मिट्टी है लेकिन यहाँ क्या अंतर है, लोगों की समझ, लोगों की सोच, लोगों की भावनाएँ ही एक-दूसरे को अलग करते है। पुरुष वह नहीं कर सकते जो महिलायें करते हैं, महिलाएं वह नहीं कर सकती जो पुरुष करता है दोनों लोग एक ही हैं, एक ही देश, एक ही मिट्टी से बना है, तो इसमें क्या अलग है लेकिन महिलाएं देश को बनाने का काम करती है। महिलाये एक माँ के रूप , एक बहन के रूप में , बेटी के रूप में हर जगह लोगों को सम्मान देती है।