उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से रमजान अली ,मोबाइल वाणी के माध्यम से प्रियंका गिरी से बातचीत कर रहे है। ये बताती है कि सबसे पहले महिलाओं को और युवा पीढ़ी को उच्च स्तरीय शिक्षा दिलाना चाहिए। इससे वो जागरूक होने और अपने अधिकारों को प्राप्त कर पाएंगे। महिला शिक्षित होगी तो आगे चल कर वो अपनी बात रख पाएगी और अपना हक़ लेंगी जैसे सामान वेतन या संपत्ति पर अधिकार। अगर महिला शिक्षित नहीं होगी तो अपने अधिकारों के लिए आवाज़ नहीं उठा पाएगी। साथ ही वो घरेलु हिंसा के प्रति भी नहीं लड़ सकती है