उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बस्ती से रमजान अली की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सलाम हुसैन से हुई। सलाम हुसैन यह बताना चाहते है कि पिता के मृत्यु के बाद जिस तरह से जमीन पर बेटा को हक़ मिलता है उसी प्रकार बेटी को भी जमीन में हक़ मिलना चाहिए। महिला और पुरुष दोनों को समान अधिकार मिलना चाहिए। शादी से पहले महिला का जमीन पर हक़ होता है लेकिन शादी के बाद उनका नाम जमीन से हटवा देते है। तो महिलाओं को जमीन पर अधिकार मिलना चाहिए। महिलाओं का जमीन पर अधिकार नहीं होने का कारण उनका अशिक्षित होना भी है । महिलाएं नहीं समझ पाती है कि जमीन पर उनका भी हक़ होना चाहिए।