उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बस्ती से रमजान अली की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से बृजभान चौधरी ,बृजभान चौधरी यह बताना चाहते है कि शादी से पहले महिला का जमीन पर अधिकार होता है लेकिन शादी के बाद महिला के नाम से नहीं हो पाता है क्योंकि कई लोगों के पास अधिक धन होता और कई लोगों के पास कम धन होता है। उनका कहना है की महिला को कुछ प्रतिशत जमीन का हिस्सा मिलना चाहिए।