उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बस्ती से विजय पाल चौधरी , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि हाल ही में यह आर. आर. ओ. परीक्षा भी हुई थी, जिसमें पेपर भी लीक हुआ था, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा भी 17 और 18 फरवरी को लीक हुई थी। अगर इस तरह का काम किया जा रहा है तो युवाओं के साथ पूरी तरह से खिलवाड़ किया जा रहा है। इसे रोका जाना चाहिए, सरकार को इसके खिलाफ सख्त से सख्त नियम बनाने चाहिए, इतनी मेहनत से ये लोग दिन-रात परीक्षा की तैयारी करते हैं और जब पेपर लीक होता है तो उनका मनोबल टूट जाता है। सरकार को ऐसा नियम बनाना चाहिए कि यहां गलतियों की पुनरावृत्ति न हो, परीक्षा पूरी पारदर्शिता के साथ उत्तीर्ण हो और इसके लिए पात्र युवाओं का चयन किया जाए।