उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बस्ती से रमजान अली ,की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से बृजभान चौधरी से हुई। बृजभान चौधरी यह बताना चाहते है कि अगर समानता नहीं है लड़का और लड़कियों में तो लड़कियों को बहुत ज्यादा परेशानियां होता है। लड़कियां अच्छी शिक्षा नहीं ग्रहण कर पाती है।