गैस सिलेंडर जल्दी नहीं होगा खत्म अपनाये ये तरीका सर्दियों के समय में गरमा गरम खाना खाने पकाने की वजह से गैस भी ज्यादा फुकती है ऐसे में कई बार खाना बनाते-बनाते भी सिलेंडर खाली होने की समस्या झेलनी पड़ जाती है आज हम आपको ऐसे ही टिप्स बताएंगे जिससे गैस की बचत हो प्रेशर कुकर में जल्दी खाना बन जाता है ऐसे में अगर आप काम गैस में खाना बनाना चाहते हैं तो ज्यादा से ज्यादा कुकर का इस्तेमाल करें आप काम गैस में खाना बनाना चाहते हैं तो खाने को ठक्कर बनाएं ऐसा करने से भाप से खाना जल्दी बनेगा और गैस की खपत भी कम होगी अगर आप चाहते हैं सिलेंडर जल्दी खत्म ना हो गीले बर्तनों को गैस पर ना रखें इससे गैस ज्यादा खर्च होती है इसके लिए पहले बर्तनों को कपड़ों से पूछ ले अगर आपको भी गैस की जल्दी खत्म होने का डर है तो दाल सब्जी जैसी चीजों को एक बार में ही ज्यादा बना ले और फ्रिज में बनाकर स्टोर कर ले दूसरे बर्तनों के मुताबिक नान स्टिक बर्तनों मे खाना जल्दी और आसानी से पक जाता है वही नॉनस्टॉप में खाना बनाने नहीं रहता है फ्रिज से चीजों को निकाल कर तुरंत गैस पर रखने से गैस जल्दी खत्म होती है ऐसे में ठंडी चीजों को पहले नॉर्मल होने के लिए इसके बाद गैस पर गर्म होने के लिए रखे हैं इससे गैस की बचत होती है