दुबौलिया कस्बे मे स्थित बीआरसी पर शिक्षकों में टैबलेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें 90 परिषदीय विद्यालय के 175 शिक्षकों टैबलेट वितरण किया गया,इस दौरान मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र तथा विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतिनिध सुनील सिंह रहें। मुख्य अतिथि विवेकानंद मिश्र ने कहा मैं भी शिक्षा जगत से जुड़ा हूं और भाजपा सरकार में परिषदीय विद्यालयों को कान्वेंट की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है। हमारे सरकारी विद्यालय की शिक्षा पर सरकार विशेष जोर दे रही है। यही एक ऐसा माध्यम है जिससे समाज का उन्नयन संभव है। टैबलेट से परिषदीय विद्यालय और अधिक हाईटेक बनेंगे। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी विजय आनंद ने कहा मौजूदा समय में 19 पैरामीटर के आधार पर विद्यालयों का कायाकल्प हो रहा है अधिकांश विद्यालय में दिव्यांगजन शौचालय भी बना रहे हैं, टैबलेट को सही ढंग से अगर प्रयोग किया गया तो जो शिक्षकों को 14 रजिस्टर तथा मीटिंग आदि में समय खराब होता है उसे आसानी से बचाया जा सकता है।मंच का संचालन शिवपूजन आर्य एवं घनश्याम पाण्डेय ने किया।इस दौरान राजेंद्र राजभर, अनिल कुमार सिंह, प्रवीण कुमार, आशीष श्रीवास्तव, कुलदीप सिंह, बलवंत सिंह, दिनेश सिंह, महेश कुमार, शैलेंद्र सिंह, त्रिलोकी नाथ, राजेश मौजूद रहे।