उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती जिला से अरविन्द श्रीवास्तव मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि आपदा कैसे आती है किन कारणों से आती है। जब आदि और तूफान आता है तो कई नुक्सान होता है, बिजली के तार गिर जाते है पेड़ गिर जाते है। पेड़ गिरने से लोगों को आने जाने में दिक्कत होती है ,ये आपदा है और आपदा आने का कोई पता नहीं चलता परन्तु इससे बहुत नुक्सान होता है। आपदा आने का कारण मानव है क्यूंकि मानव ही पर्यावरण को नुक्सान पहुंचा रहा है। पेड़ काटे जाने से प्राकृतिक आपदा आता है ।